Home » Bihar » Congress takes a dig at CM Nitish over swearing-in
Congress on Nitish Kumar: कांग्रेस का बिहार के CM नीतीश कुमार पर तंज.. कहा, “उम्मीद है, इस बार धोखा नहीं सहना पड़ेगा”.. जाने क्यों कही ये बात
Congress Reaction on Nitish Kumar: बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद अब सूबे में नई सरकार के गठन की बारी है। नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। नीतीश कुमार के साथ ही सरकार के 26 मंत्रियों ने भी शपथ लिया।
Publish Date - November 20, 2025 / 02:43 PM IST,
Updated On - November 20, 2025 / 02:44 PM IST
Congress Reaction on Nitish Kumar || Image- ANI News file
HIGHLIGHTS
पवन खेड़ा का नीतीश पर तंज
कांग्रेस ने दी शपथ पर प्रतिक्रिया
चुनावी वादे पूरे करने की मांग
Congress Reaction on Nitish Kumar: नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रिकॉर्ड 10वीं बार पद की शपथ लेने पर बधाई देते हुए, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने गुरुवार को उन पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि उन्हें कोई “धोखा” नहीं सहना पड़ेगा और वे अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए खेड़ा ने बिहार में नीतीश कुमार और एनडीए से अपने चुनावी वादे पूरे करने को कहा।
कांग्रेस नेता ने कहा, “हम नीतीश कुमार जी को बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि उन्हें कोई धोखा नहीं सहना पड़ेगा और वे अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। कम से कम वे कुछ ऐसा तो कर पाएँ जो पिछले 20 सालों में नहीं हुआ। बिहार में वे चाहे जैसे भी जीते हों, उन्हें अपने वादे पूरे करने चाहिए।”
#WATCH | On Nitish Kumar returning as Bihar CM for the 10th time, Congress leader Pawan Khera says, “We congratulate Nitish Kumar ji and hope that he doesn’t suffer any ‘dhoka’, and he is able to complete his term…” pic.twitter.com/ixWNctRVuW
Congress on Bihar Shapath Grahan: सेवानिवृत्त लोगों के हस्ताक्षर पर क्या कहा?
Congress Reaction on Nitish Kumar: भारत निर्वाचन आयोग पर लगाए गए आरोपों के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की निंदा करने वाले प्रतिष्ठित हस्तियों के खुले पत्र पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “हमने उन सेवानिवृत्त लोगों के हस्ताक्षर देखे। मुद्दा यह है कि अगर चुनाव आयोग के कामकाज पर सवाल उठाए जा रहे हैं, और पूरा विपक्ष ऐसा कर रहा है, तो पहले भाजपा एक कार्यरत चुनाव आयुक्त के बचाव में आती है, और फिर सेवानिवृत्त लोग बचाव में आते हैं। क्या लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए सवाल महत्वपूर्ण नहीं हैं? क्या ये लोग अपने जीवनकाल में लोकतंत्र को मरते हुए देखना चाहते हैं? सवाल पूछने का मतलब हमला करना नहीं है; यह मानसिकता इस देश में प्रधानमंत्री द्वारा डाली गई है। सवालों से लोकतंत्र मजबूत होता है। आंखें बंद करने, कान बंद करने या मुंह बंद रखने से लोकतंत्र मजबूत नहीं होता।”
#WATCH | Delhi: On eminent personalities’ open letter condemning LoP Lok Sabha, Rahul Gandhi, for his allegations against ECI, Congress leader Pawan Khera says, “We saw the signatures of those retired people. The point is that if questions are being raised about the functioning… pic.twitter.com/vACqfSPaeo
बता दें कि, बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद अब सूबे में नई सरकार के गठन की बारी है। नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। नीतीश कुमार के साथ ही सरकार के 26 मंत्रियों ने भी शपथ लिया। बीजेपी के कोटे से सरकार में दो डिप्टी सीएम बनाए गए। सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा फिर से नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ लिया है।
बात करें मंत्रिपद के बंटवारे की तो बीजेपी के कोटे से नई सरकार में 14 मंत्री बनाए गए हैं। वहीं, जेडीयू से सीएम नीतीश के अलावा सात मंत्रियों ने शपथ लिया है। जीतनराम मांझी की अगुवाई वाली हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के कोटे से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं।
Nitish Kumar Shapath Grahan: 26 मंत्रियों ने ली शपथ
Congress Reaction on Nitish Kumar: जीतनराम मांझी की पार्टी से उनके बेटे संतोष कुमार सुमन और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से उनके बेटे दीपक प्रकाश ने मंत्री पद की शपथ लिया। चिराग की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से दो मंत्री बनाए गए हैं। नीचे देखें दल के अनुसार नीतीश के मंत्रियों के नाम।