Social Security Pension Hike News || Image- IBC24 News File
Govt Announced a major hike in the monthly pension: पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन में प्रति माह 700 रुपये की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि जुलाई से लाभार्थियों को 1,100 रुपये की बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी।
कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी।” उन्होंने लिखा, “सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी।” उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा।
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 21, 2025
Sheikhpura, Bihar: CM Nitish Kumar announced a hike in pension for elderly, divyangs, and widows to Rs 1,100
Deputy CM Vijay Kumar Sinha says, “…This will benefit over 1 crore people” pic.twitter.com/hC8K18RwKa
— IANS (@ians_india) June 21, 2025
Govt Announced a major hike in the monthly pension: समाज कल्याण विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘सरकार के इस निर्णय से लाभार्थियों को मदद मिलेगी और यह सुनिश्चित होगा कि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें, जो सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सामाजिक सुरक्षा को विकास प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण घटक माना जाता है।” गौरतलब है कि, यह निर्णय इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि राज्य में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि पेंशन में वृद्धि से राज्य के खजाने पर सालाना करीब 3594.42 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। पहले सरकार 5,405.58 करोड़ रुपये खर्च कर रही थी और अब उसे सालाना करीब 9,000 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। अधिकारी ने बताया कि सरकार का यह निर्णय अब मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
Govt Announced a major hike in the monthly pension: जिन सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के तहत पेंशन में वृद्धि की गई है, वे हैं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार विकलांगता पेंशन योजना और मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना।
इस बीच, पेंशन वृद्धि के फैसले पर टिप्पणी करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रदेश की राजग सरकार पर उनके कल्याणकारी एजेंडे की नकल करने का आरोप लगाया। उन्होंने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘मैंने कुछ महीने पहले घोषणा की थी कि अगर हम सरकार बनाते हैं, तो हम पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये कर देंगे, जिसकी घोषणा आज नीतीश कुमार जी ने की है। महागठबंधन सरकार के सत्ता में आने की संभावना के चलते आज पेंशन में वृद्धि की (घोषणा की) गई है। वे बस हमारे कल्याणकारी एजेंडे की नकल कर रहे हैं।’
Govt Announced a major hike in the monthly pension: मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी ने दावा किया, ‘‘उनकी ‘अचेत’ स्थिति के कारण, आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में जद(यू) के टिकट गृह मंत्री अमित शाह ही बांटेंगे… जद (यू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा भाजपा-आरएसएस के व्यक्ति हैं।’
महागठबंधन सरकार आ रही है इससे हो रही 𝐓𝐞𝐧𝐬𝐢𝐨𝐧, इसलिए 𝐍𝐃𝐀 के नकलची हमारी घोषणाओं की नक़ल कर बढ़ा रहे 𝐏𝐞𝐧𝐬𝐢𝐨𝐧!
हमने 𝟕 महीने पहले इसकी घोषणा की, सरकार से लगातार माँग की, बजट में भी हमारी घोषणाओं को सम्मिलित करने की माँग के साथ अलग से बजट का प्रावधान करने को कहा।… pic.twitter.com/8aMfNhEIeX
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 21, 2025