Khesari Lal Yadav on Tej Pratap: तेज प्रताप यादव ने खेसारी से पूछा था नाचने का रोजगार देंगे..? अब खेसारी ने बोला कुछ ऐसा, जिससे बढ़ने वाला है बिहार का सियासी पारा…

बिहार के छपरा विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव के बयान पर अपना जवाब दिया।

  •  
  • Publish Date - November 8, 2025 / 12:05 PM IST,
    Updated On - November 8, 2025 / 01:43 PM IST

Khesari Lal Yadav on Tej Pratap

HIGHLIGHTS
  • खेसारी लाल यादव ने तेज प्रताप यादव के बयान पर संयमित प्रतिक्रिया दी।
  • बोले – “मैं गरीब का बेटा हूं, शिक्षा और रोजगार की बात करता हूं।”
  • तेज प्रताप ने पहले तंज कसा था कि खेसारी ‘नचनिया का रोजगार’ देंगे।

Khesari Lal Yadav on Tej Pratap: पटना: बिहार के छपरा विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव के बयान पर अपना जवाब दिया। तेज प्रताप यादव ने पहले खेसारी लाल यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि वे “लोगों को नाचने का रोजगार देंगे।”

खेसारी लाल यादव ने दिया जवाब

Khesari Lal Yadav on Tej Pratap: इस बयान के बाद खेसारी लाल यादव ने कहा कि उन्हें जवाब देना जरूरी नहीं, लेकिन उन्होंने अपनी पृष्ठभूमि और विकास एजेंडा पर जोर दिया। खेसारी लाल यादव ने कहा, “वे मेरे बड़े भाई हैं, मेरे लिए उन्हें जवाब देना जरूरी नहीं है। मैं गरीब का बेटा हूं। मेरे पास ग्रेजुएशन करने के साधन नहीं थे। मेरी मेहनत और संघर्ष की वजह से मैं आज यहां हूं। मैं रोज़गार की बात कर रहा हूं, जबकि वे धर्म की बात कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि धर्म का सम्मान करना ज़रूरी है, लेकिन शिक्षा, अस्पताल और रोजगार भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं।

धर्म के नाम पर वोट लेना चाहते हैं तेजप्रताप- खेसारी

खेसारी ने आगे कहा, मैं अभी जय श्री राम कह रहा हूं…लेकिन वे धर्म के नाम पर वोट लेना चाहते हैं… मैं कभी धर्म के खिलाफ नहीं रहा। मैंने राम के गीत गाए हैं… धर्म ज़रूरी है लेकिन शिक्षा भी ज़रूरी है, अस्पताल भी ज़रूरी हैं…अगर NDA के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये घोषणा कर दें कि कल से यहां कारखाने का शिलान्यास होगा, बेहतर कॉलेज बनेंगे…मैं वादा करता हूं कि मैं जीवन में कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा, ना शपथ लूंगा, ना ही कोई प्रमाण पत्र लूंगा…”

इन्हें भी पढ़ें :-

खेसारी लाल यादव ने तेज प्रताप यादव को क्या जवाब दिया?

खेसारी लाल यादव ने कहा कि तेज प्रताप उनके बड़े भाई हैं और उन्हें जवाब देना जरूरी नहीं है, लेकिन वे धर्म नहीं बल्कि रोजगार और विकास की बात करते हैं।

खेसारी लाल यादव किस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं?

वे छपरा विधानसभा सीट से राजद (RJD) के उम्मीदवार हैं।

. तेज प्रताप यादव ने खेसारी लाल पर क्या तंज कसा था?

तेज प्रताप यादव ने कहा था कि खेसारी लाल यादव लोगों को “नाचने का रोजगार” देंगे।