Tej Pratap Yadav on RJD: बड़े भाई तेज प्रताप ने तेजस्वी को बताया लालची!.. कहा ‘मरना कबूल करूंगा पर वापस राजद में नहीं जाऊंगा’.. आप भी सुनें..

बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव दोनों चुनावी मैदान में हैं। तेजस्वी यादव आरजेडी के टिकट पर राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहीं तेज प्रताप यादव जनशक्ति जनता दल के टिकट पर महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - October 25, 2025 / 11:49 AM IST,
    Updated On - October 25, 2025 / 11:49 AM IST

Tej Pratap Attacks Tejashwi Yadav || Image- PTI File

HIGHLIGHTS
  • तेज प्रताप बोले- "लोभ का लालची नहीं हूं"
  • आरजेडी में वापसी से तेज प्रताप का इंकार
  • दोनों भाई आमने-सामने चुनावी मैदान में

Tej Pratap Attacks Tejashwi Yadav: पटना: परिवार और पार्टी से बाहर किए जाने के बाद जनशक्ति जनता दल के तौर पर नई पार्टी खड़ी करने वाले लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अब भी अपने परिवार और खुद के साथ हुए व्यवहार से बेहद खफा हैं। उनकी नाराजगी इस कदर है कि उन्होंने भविष्य में भी राजद में अपनी वापसी को सिरे से खारिज कर दिया है। पीटीआई से हुई बातचीत में उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वह मरना तो कबूल करेंगे लेकिन वापस उस पार्टी में नहीं जाएंगे। बता दें कि तेज प्रताप इस बार अपने पार्टी के बैनर तले महुआ विधानसभा से ताल ठोंक रहे हैं।

“लोभ और कुर्सी का लालची नहीं हूं” – तेज प्रताप

तेज प्रताप ने कहा कि जनशक्ति जनता दल उनकी पार्टी है और अब वह उसी को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि वह लोभ, लालच या कुर्सी के लालची आदमी नहीं हैं। जिसको अपना लालचीपन दिखाना हो वह मुख्यमंत्री बने, जिन्हें अपना लालचीपन दिखाना हो वह मंत्री बनें। हम अपने सिद्धांत और स्वाभिमान के पक्के लोग हैं।

“अब केवल आशीर्वाद दे सकते हैं, सुदर्शन चक्र नहीं चला सकते”

Tej Pratap Attacks Tejashwi Yadav: तेज प्रताप यादव ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, “जब तक हम वहां पर थे, तब तक हमने उनको आशीर्वाद दिया। अब छोटे भाई हैं तो आशीर्वाद ही दे सकते हैं, सुदर्शन चक्र तो चला नहीं सकते। मुख्यमंत्री बनना, न बनना यह सब जनता के हाथ में है। जनता ही मुख्यमंत्री बनाती है। जनता अगर चाह जाएगी तो मुख्यमंत्री बन जाएंगे।”

दोनों भाई आमने-सामने चुनावी मैदान में

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव दोनों चुनावी मैदान में हैं। तेजस्वी यादव आरजेडी के टिकट पर राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहीं तेज प्रताप यादव जनशक्ति जनता दल के टिकट पर महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। तेजस्वी यादव राघोपुर से ही विधायक हैं, तो वहीं तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। हालांकि तेज प्रताप यादव 2015 में महुआ विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ में आगे बढ़ी शिक्षक भर्ती की फाइल, वित्त विभाग ने दी 5000 पदों को भरने की मंजूरी, अब जल्द ही शुरू होगी प्रक्रिया 

जिले में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों का ट्रासंफर, तीन थानों के प्रभारी बदले, आदेश जारी करने वाले SP का भी तबादला