Tej Pratap Yadav/Image Source: IBC24
पटना: Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री और आरजेडी के विवादित नेता तेज प्रताप यादव ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है। अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तेज प्रताप ने पांच परिवारों पर मिलकर उनके राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन को तहस-नहस करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि ये परिवार उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं और उनकी छवि खराब करने में जुटे हैं। Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने कहा की 5 लोगों ने मिलकर मेरी जिंदगी को पूरी तरह तहस-नहस किया। 5 परिवार के लोगों ने षड्यंत्र रचा है इन लोगों ने मेरे करियर पर दाग लगाने का काम किया है। मैं कोर्ट भी जाऊंगा और केस भी करूंगा। मुझे लगता है कि RSS भाजपाइयों से पैसा लेकर इन्होंने मेरी छवि खराब करने का काम किया है। मैं कल इनका नाम भी बताऊंगा और पूरी डिटेल भी बताऊंगा।
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट पर कहा, “5 लोगों ने मिलकर मेरी जिंदगी को पूरी तरह तहस-नहस किया। 5 परिवार के लोगों ने षड्यंत्र रचा है… इन लोगों ने मेरे करियर पर दाग लगाने का काम किया है। मैं कोर्ट भी जाऊंगा और केस भी करूंगा…मुझे लगता है कि RSS… pic.twitter.com/h8iawRBVIj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने ने इससे पहले X पर पोस्ट कर लिखा था की समाप्त करने की कोशिश किया। मैने अपने दस वर्षों से अधिक राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षडयंत्र नहीं किया। लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे राजनैतिक और पारिवारिक जीवन को पूर्णरूप से समाप्त करने की पूरी कोशिश किया गया। कल मैं इन सभी पांच परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा। मैं कल इनके हरेक षडयंत्र का पर्दाफाश करने जा रहा हूं।
मेरे राजनैतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और बृहद रूप से षडयंत्र कर समाप्त करने की कोशिश किया।
मैने अपने दस वर्षों से अधिक राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षडयंत्र नहीं किया।
लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे… pic.twitter.com/9mb3HUnGXb
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 21, 2025