Tej Pratap Yadav: ‘5 लोगों ने मेरी जिंदगी तहस-नहस की, जल्द कोर्ट में लडूंगा केस,’ बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव का सनसनीखेज बयान

Tej Pratap Yadav: '5 लोगों ने मेरी जिंदगी तहस-नहस की, जल्द कोर्ट में लडूंगा केस,' बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव का सनसनीखेज बयान

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 03:03 PM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 03:03 PM IST

Tej Pratap Yadav/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • तेज प्रताप ने 5 परिवारों पर षड्यंत्र का आरोप लगाया।
  • कहा-उनकी छवि खराब करने के लिए RSS-भाजपा जुड़े हैं।
  • कल पूरी सच्चाई जनता के सामने लाएंगे।

पटना: Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री और आरजेडी के विवादित नेता तेज प्रताप यादव ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है। अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तेज प्रताप ने पांच परिवारों पर मिलकर उनके राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन को तहस-नहस करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि ये परिवार उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं और उनकी छवि खराब करने में जुटे हैं। Tej Pratap Yadav

Read More : अब त्योहार में परेशान होंगे रेल यात्री! छत्तीसगढ़ में 75 ट्रेनों के 200 से ज्यादा फेरे रद्द, कई ट्रेनें डाइवर्ट

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने कहा की 5 लोगों ने मिलकर मेरी जिंदगी को पूरी तरह तहस-नहस किया। 5 परिवार के लोगों ने षड्यंत्र रचा है इन लोगों ने मेरे करियर पर दाग लगाने का काम किया है। मैं कोर्ट भी जाऊंगा और केस भी करूंगा। मुझे लगता है कि RSS भाजपाइयों से पैसा लेकर इन्होंने मेरी छवि खराब करने का काम किया है। मैं कल इनका नाम भी बताऊंगा और पूरी डिटेल भी बताऊंगा।

Read More : स्कूल में पढ़ाने की बजाय ये काम कर रहा था सहायक शिक्षक, जांच में हुआ चौकानें वाला खुलासा, शिक्षा विभाग ने तत्काल किया निलंबित

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने ने इससे पहले X पर पोस्ट कर लिखा था की समाप्त करने की कोशिश किया। मैने अपने दस वर्षों से अधिक राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षडयंत्र नहीं किया। लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे राजनैतिक और पारिवारिक जीवन को पूर्णरूप से समाप्त करने की पूरी कोशिश किया गया। कल मैं इन सभी पांच परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा। मैं कल इनके हरेक षडयंत्र का पर्दाफाश करने जा रहा हूं।

तेज प्रताप यादव ने किन पर आरोप लगाया है?

तेज प्रताप यादव ने पांच परिवारों पर आरोप लगाया है कि वे मिलकर उनके राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

तेज प्रताप यादव ने इस मामले में क्या कार्रवाई करने की बात कही है?

उन्होंने कहा है कि वे कोर्ट जाएंगे और इन परिवारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

तेज प्रताप यादव का आरोप किसके साथ जोड़ा गया है?

उन्होंने कहा है कि यह षड्यंत्र RSS और भाजपा से पैसे लेकर किया जा रहा है।

तेज प्रताप यादव ने अपनी राजनीतिक सफाई में क्या कहा?

उन्होंने बताया कि अपने दस वर्षों के राजनीतिक जीवन में उन्होंने कभी किसी के खिलाफ षड्यंत्र नहीं किया।

तेज प्रताप यादव आगे क्या करने वाले हैं?

उन्होंने कहा है कि वे जल्द ही इन परिवारों के नाम और षड्यंत्र की पूरी जानकारी जनता के सामने लाएंगे।