RJD Big Announcement: 5 साल के लिए 5 लाख का एकमुश्त ऋण.. नहीं लगेगा एक पैसा ब्याज, नाई, कुम्हार, बढ़ई, लोहार, माली और मोची को प्राथमिकता..

बिहार में सोमवार को राजनीतिक गतिविधियों में छठ पर्व की वजह से कुछ ठहराव रहा हालांकि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

  •  
  • Publish Date - October 28, 2025 / 01:12 PM IST,
    Updated On - October 28, 2025 / 01:19 PM IST

RJD Big Announcement || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • तेजस्वी यादव का बड़ा चुनावी ऐलान
  • गरीब वर्ग को 5 लाख का ब्याजमुक्त लोन
  • स्वरोजगार के लिए मिलेगा आर्थिक सहारा

RJD Big Announcement: पटना: बिहार चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। उम्मीदवारों के नाम के ऐलान और नामांकन के बाद प्रदेश में चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार अपन चरम पर है। इस बीच बिहार की जनता के लिए आरजेडी के शीर्ष नेता और विपक्षी महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है। यह घोषणा गरीब वर्ग के रोजगार के लिए ब्याजमुक्त ऋण से जुड़ा है।

बिना ब्याज के मिलेगा लोन

आरजेडी के तेजस्वी यादव ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया है कि, राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने पर नाई, कुम्हार, बढ़ई, लोहार, माली और मोची जैसी मेहनतकश जातियों के स्वरोजगार, आर्थिक उत्थान और उन्नति के लिए 5 साल के लिए 5 लाख की एकमुश्त ब्याज रहित राशि प्रदान की जाएगी। इस पैसे से वे अपने लिए औजार खरीद सकेंगे और अपने रोजगार के साथ आय में वृद्धि कर सकेंगे।

आज जारी होगा ‘महागठबंधन’ का मेनिफेस्टो

बिहार में सोमवार को राजनीतिक गतिविधियों में छठ पर्व की वजह से कुछ ठहराव रहा हालांकि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार से चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं, जिससे एक दिन पहले महागठबंधन घोषणा पत्र जारी करेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सहित अधिकतर राजनेता सोमवार को अपने-अपने घरों में रहकर परिवार के साथ राज्य के इस लोकप्रिय त्योहार श्रद्धा पूर्वक मनाते नजर आए।

‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव शाम के समय ‘फेसबुक’ पर लाइव आए और केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर त्योहार के दौरान भीड़ को संभालने के लिए 12,000 ट्रेनें चलाने को लेकर ‘‘झूठ बोलने’’ का आरोप लगाया। यादव ने अपने लैपटॉप पर भीड़भाड़ वाली ट्रेनों और स्टेशनों के वीडियो दिखाते हुए कहा, ‘‘हमने पहले कभी ऐसी अव्यवस्था नहीं देखी। तो ये 12,000 ट्रेनें कहां हैं? मैं दूर-दराज से छठ मनाने घर आए उन भाइयों से अपील करूंगा, सिर्फ ठेकुआ खाकर मत लौट जाइए। चुनाव तक रुकिए और बदलाव के लिए वोट दीजिए।’’

RJD Big Announcement: ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि घोषणा पत्र जारी करने के दौरान कुछ और अहम राजनीतिक घोषणा की जा सकती है, जिनमें अल्पसंख्यक समुदाय से किसी नेता को उपमुख्यमंत्री बनाये जानी की बात भी सामने आ रही है। तेजस्वी यादव को जब मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था, तब भी यह कहा गया था कि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद दिया जा सकता है। महागठबंधन का यह कदम निषाद समुदाय को साधने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

हालांकि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सहित कुछ अन्य पक्षों ने सवाल उठाते हुए कहा कि गठबंधन ने ‘‘यादव और निषाद समुदाय को तो जगह दी लेकिन उनसे अधिक संख्या वाले मुस्लिम समुदाय की अनदेखी कर दी।’’

तेजस्वी यादव ने हाल ही में हर परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी सुनिश्चित करने का वादा किया था लेकिन सत्तापक्ष और जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने इसे चुनावी रेवड़ी करार दिया था। यादव ने दावा किया कि इस वादे को जमीन पर उतारने के लिए ‘‘वैज्ञानिक अध्ययन’’ किया गया है। राजद नेता ने कहा कि सत्ता में आने पर वह जाति सर्वेक्षण के निष्कर्षों के अनुरूप आरक्षण वृद्धि से जुड़े नए विधेयक लाएंगे और केंद्र से अनुरोध करेंगे कि इन कानूनों को न्यायिक समीक्षा से बचाने के लिए नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए, जैसा कि तमिलनाडु में है।

इन्हें भी पढ़ें:

UP Road Accident: गहरी खाई में गिरी पिकअप वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी 

पुलिस विभाग में बंपर तबादले, बदले गए कई जिलों के एसपी, इस सीनियर IPS को मिली खुफिया विभाग की जिम्मेदारी 

बिहार प्रवासियों को फ्री में घर भेजेगी सरकार, मतदान के लिए फ्री सफर का मौका, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला 

Q1. तेजस्वी यादव ने क्या बड़ा ऐलान किया है?

उन्होंने गरीब वर्ग को ₹5 लाख तक का ब्याजमुक्त लोन देने की घोषणा की है।

Q2. यह लोन किन जातियों को मिलेगा?

नाई, कुम्हार, लोहार, बढ़ई, माली और मोची जैसी मेहनतकश जातियों को मिलेगा।

Q3. यह योजना कब लागू होगी?

महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यह योजना लागू की जाएगी।