Today Live News and Updates 19th November 2025
पन्ना.....
CM डॉ मोहन यादव का बयान....
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान के दौरान नरसिंहपुर जिले के वीर जवान आशीष शर्मा के वीरगति को प्राप्त होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला है....
इस शोक की घड़ी में सरकार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है....
शहीद जवान के छोटे भाई को शासकीय सेवा में लिया जाएगा...
परिवार को शासन की नीति के अनुरूप सभी सुविधाएं और सहायता उपलब्ध कराई जाएगी...
नक्सलवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी : CM
भोपाल...
SIR में लापरवाही करने पर पांच अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई....
बीएलओ,सुपरवाइजर और जांचकर्ता पर की गई कार्रवाई....
महेश कुमार राज हेड मास्टर शासकीय माध्यमिक विद्यालय मिसरोद को किया गया निलंबित....
चार कर्मचारियों को दिया गया कारण बताओं नोटिस....
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की कार्रवाई....
भोपाल
MP में महिला कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष की नियुक्ति
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष के रूप में रीना बौरासी सेतिया की नियुक्ति
सेवा दल के मुख्य संयोजक के रूप में अवनीश भार्गव की नियुक्ति की
बिलासपुर
ED के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटरों की नई लिस्ट जारी
केंद्र सरकार ने 125 नए SPP के पैनल को दी मंजूरी
छग के लिए हाईकोर्ट के एडवोकेट धीरज वानखेड़े और विवेक चोपड़ा का चयन
PMLA की विशेष अदालतों में करेंगे पैरवी
वित्त मंत्रालय ने ED को भेजा आदेश
खैरागढ़-
नगर पालिका CMO और राजस्व प्रभारी निलंबित
CMO कोमल ठाकुर और राजस्व प्रभारी राजेश तिवारी निलंबित
दुकान नीलामी में 64.77 लाख की कम राजस्व आय का मामला सामने आया
पहली नीलामी के बकायेदार को दूसरी नीलामी में शामिल करने पर नियम उल्लंघन पाया
प्रारंभिक जांच में दोनों अधिकारी दोषी साबित हुए
राज्य शासन ने जारी किया निलंबन आदेश
1911 BHLR PRATADNA WP
भिलाई-
तंत्र विद्या के नाम पर युवती को प्रताड़ित किया गया
आरोपी ने शारीरिक शोषण कर जबरन शादी की
ढाई साल बाद किसी तरह भागकर आई युवती
युवती भिलाई की, आरोपी हेंमत अग्रवाल रायपुर निवासी
आरोपी घसीटते हुए युवती को साथ लेकर गया
परिजनों ने जामुल थाने में केस दर्ज करवाया
CCTV के आधार पर पुलिस कर रही जांच
नरसिंहपुर-
नक्सली मुठभेड़ में बालाघाट हॉक फोर्स का जवान शहीद
चौकी प्रभारी आशीष शर्मा शहीद
CM डॉ मोहन यादव ने जताया दुख
शहीद जवान के परिवार को1 करोड़ रु की सहायता राशि
परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा
रायपुर
धमतरी दौरे से लौटे सीएम विष्णु देव साय, पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त राशि अंतरण कार्यक्रम में हुए शामिल ,
पीएम किसान योजना पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का बयान
आज ऐतिहासिक दिन, पीएम ने 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हज़ार करोड़ रुपए की किस्त जारी की...,
21वीं किश्त जारी...
किसानों की खुशहाली और उनके चेहरे में खुशी लाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है...
कल बिहार में शपथ ग्रहण में CM मंत्रियों को निमंत्रण नहीं मिलने के मामले में तोखन साहू ने कहा
कांग्रेस पहले अपनी चिंता करे, पूरे देश में उनके क्या हालत हैं ,
बिहार ने NDA को पसंद किया है , सीएम और दोनों डिप्टी सीएम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे...
पीसीसी चीफ दीपक बैज के SIR को लेकर दिए गए बयान पर तोखन साहू ने कहा
कांग्रेस SIR के नाम पर जनता को भ्रमित कर रही है...जो इस दुनिया में नहीं है, उसका नाम मतदाता सूची में आए तो ये गलत होगा,
इसलिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण होना चाहिए...
न देश में संविधान खतरे में है, न देश… असली खतरा कांग्रेस और राहुल गांधी से है..
राहुल गांधी बोलेंगे तो झूठ ही बोलेंगे, जनता सब जानती है..
बंगाल में भी शुरू होगा SIR, मामले में तोखन साहू ने कहा
देश में घुसपैठियों को रखना ठीक नहीं , देश में शुद्धता जरूरी है, SIR जरूरी हैं… भारत देश धर्मशाला नहीं है..
भिलाई-
ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत कार्रवाई
नशीली दवाइयों के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
धमधा नाके पर चेकिंग के दौरान पकड़ाया
465 अल्प्राजोलम और 232 डिक्लोफेनाक टैबलेट जब्त
एक बाइक और 90 हजार नगद भी जब्त
सभी आरोपियों पर NDPS एक्ट तहत केस दर्ज
मोहन नगर थाना पुलिस की कार्रवाई
भिलाई
शेयर ट्रेडिंग में 35 लाख रु की ठगी मामला
मामले में 3 और आरोपियों को गिरफ्तार
3 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर करते थे ठगी
सुपेला थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर- उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को HC से नोटिस
रिटायर्ड महिला प्रोफेसर की पेंशन और ग्रेच्युटी चालू करवाने पर नोटिस
22 नवंबर 2024 को HC ने पेंशन और ग्रेच्युटी चालू करने का दिया था आदेश
आदेश नहीं माने जाने पर रिटायर्ड प्रोफेसर अंजना शर्मा ने दायर की थी याचिका
खंडवा-
जान जोखिम में डालकर काम कर रहे मजदूर
NHAI के ब्रिज निर्माण में लगे है मजदूर
कई फिट ऊंचाई पर बिना सुरक्षा उपकरणों के कर रहे काम
खंडवा-बड़वाह के बीच नर्मदा नदी पर मोरटक्का में बन रहा ब्रिज
दुर्घटना होने का बना रहता है खतरा
रायपुर
छत्तीसगढ़ में संचालित सभी प्ले स्कूल अब होंगे स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन
राज्य में संचालित Play School के लिए दिशा-निर्देश जारी
प्ले स्कूलों को अब संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी से करवाना होगा पंजीयन
आवेदन के लिए दिया गया तीन महीने का समय
गुजरात और मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ तीसरा राज्य जहां प्ले स्कूल होंगे शिक्षा विभाग के अधीन
बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ वातावरण देने के उद्देश्य से लागू किया गया नियम
कटनी-
कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का किया घेराव
आदिवासी जमीन मामले को लेकर किया प्रदर्शन
MLA संजय पाठक के खिलाफ की नारेबाजी
पाठक पर आदिवासियों की जमीन हड़पने का आरोप
धमतरी-
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन
छग में सब्जियों का उत्पादन बढ़ रहा है
सरकार ने सब्जियों को बेचने के लिए योजना बनाई है
सरकार सब्जियों के लिए मॉडल रेट तय करेगी
सब्जियों कीअच्छी कीमत के लिए सरकार तत्पर है
फूलों, उद्यानिकी, वानिकी की ओर भी ध्यान देना है
स्कूली बच्चों को राहत,
कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के लिए निकाला आदेश,
कलेक्टर ग्वालियर रूचिका चौहान ने निकाला आदेश,
20 नवंबर से 5वीं तक की क्लास 9 बजे के बाद लगेंगी,
शासकीय ओर अर्द्धशासकीय के निकाला आदेश,
हल्की धुंध से होने के साथ न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस पर आया।
इंदौर : नारकोटिक्स विंग ने 31 ग्राम कोकीन पाउडर के साथ एक विदेशी युवती को पकड़ा
मुखबिर से मिली सूचना के बाद नारकोटिक्स पुलिस ने अफ्रीकी महिला को किया गिरफ्तार
भारत में स्टूडेंट विजा पर आई थी युवती
इंदौर में किसी खरीदार से संपर्क करने की नारकोटिक्स टीम को मिली थी सूचना
नारकोटिक्स विंग कर रही मामले की जांच
धमतरी
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे धमतरी
CM साय, विस अध्यक्ष रमन सिंह और डिप्टी CM विजय शर्मा भी मौजूद
पीएम सम्मान निधि की 21वीं किश्त करेंग जारी
शहरवासियों को कई विकास कार्यों की देंगे सौगात
PMGSY अंतर्गत 2242 करोड़ की लागत से बन रही सड़कों शिलान्यास
छतरपुर-
छात्रों के 2 गुटों में मारपीट
स्कूली छात्रों में चले लात घूसे
मारपीट का वीडियो आया सामने
आपसी विवाद के चलते आपस में भिड़े
सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना
मारपीट का वीडियो आया सामने
आपसी विवाद के चलते आपस में भिड़े
सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना
रायपुर: नक्सल ऑपरेशन पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा
कई क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन जारी है
सर्च ऑपरेशन के परिणाम निकल रहे हैं
नक्सली पुनर्वास करें, लालकालीन बिछाकर स्वगात करेंगे
अब नक्सलियों के पास समय कम बचा है, जल्दी करें
रायपुर: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा
आज करोड़ों किसानों के लिए प्रसन्नता का दिन है
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि मिलेगी
देश के किसान पीएम मोदी से आज जुड़ रहे हैं
मैं धमतरी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा हूं
भोपाल: एमपी में SIR को हुए 15 दिन पूरे.....
चुनाव आयोग कर रहा राजनीतिक दलों के साथ बैठक......
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में बैठक जारी.....
भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल....
SIR को लेकर 15 दिन में हुई प्रगति की जानकारी दे रहा आयोग....
राजनीतिक दलों की शिकायत और सुझाव भी ले रहा है आयोग....
श्योपुर: खेत मे पानी के निकास को लेकर मारपीट
पड़ोसियों ने परिवार के 5 लोगों पर किया हमला
पड़ोसियों ने धारदार हथियार और डंडे से किया हमला
सभी घायलों को अस्पताल में किया भर्ती, इलाज जारी
घटना के बाद हमलावर मौके से हुए फरार
देहात थाना क्षेत्र के रन्नौद गांव का मामला
कटनी: बुजुर्ग महिला से 80 हजार के जेवर की लूट
युवक ने खुद को ज्योतिष बताकर किया लूट
महिला के बच्चे की दिक्कत दूर करने के बहाने उतरवाए जेवर
जेवर उतारकर 20 कदम चलने को कहा
20 कदम चलते ही बाइक सवार के साथ फरार हुआ युवक
CCTV कैमरे में कैद हुई लूट की घटना
महिला ने कुठला थाने में दर्ज कराई शिकायत
पन्ना तिराहे की घटना
रायपुर: छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति
11 जिलों में नए जिला अध्यक्ष की गई नियुक्ति
कांकेर में राजेंद्र राजू दुबे, महेंद्र नायक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त ,
बस्तर रूरल अभिषेक डेविड, जगदलपुर शहर में नीलकेत राज झा,
सुकमा में आर्यन चौहान, बेमेतरा में प्रांजल तिवारी, भिलाई नगर में इमाम खान, बिलासपुर रूरल में सुनील पटेल, जहांगीर चांपा में पंकज शुक्ला,
शक्ति में प्रताप चंद्र, रायगढ़ रूरल उस्मान बैग,
सारंगढ़ बिलाईगढ़ में शुभम बाजपेई बनाए गए जिला अध्यक्ष ,
सुकमा: जगरगुंडा, केरलापाल एरिया कमेटी समेत कई सक्रिय नक्सली गिरफ्तार
जगरगुंडा एरिया कमेटी का प्रमुख नक्सली कमांडर लखमा भी गिरफ्तार
नक्सलियों के जमीनी स्तर पर सक्रिय नक्सली मदन्ना उर्फ़ जग्गु दादा गिरफ्तार
इलाके में चर्चित एरिया कमांडर सोड़ी मनीला भी गिरफ्तार
3 SZCM समेत 50 नक्सलियों को आंध्र प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीते 2 दिनों में नक्सल संगठन को अब तक का सबसे बड़ा नुकसान
सुकमा- आत्मसमर्पित CCM अभय का वीडियो के जरिए जारी किया संदेश
हिडमा सहित 5 अन्य नक्सली के मारे जाने पर बोले
बदले परिस्थिति में हम हथियार के साथ संघर्ष नहीं कर सकते
संघर्ष नहीं कर सकते ये सोच कर हम लोगों के बीच आए है
जनता के मुद्दों को लेकर संविधान के हिसाब से हल निकाल सकते है
हथियार छोड़कर मुख्य धारा में लौटने की अपील
डोंगरगढ़-
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़ की खबर
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
MP-CG पुलिस की टीम का संयुक्त ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ में MP के एक जवान को लगी गोली
घायल जवान को डोंगरगढ़ अस्पताल लाया गया
इलाके में मुठभेड़ जारी, आधिकारिक पुष्टि नहीं
सारंगढ़: ग्रीन सस्टेनेबल कंपनी की पर्यावरण जनसुनवाई का विरोध
विरोध करने पर 5 गांवों के लगभग 250 ग्रामीणों पर FIR दर्ज
लालाधुर्वा सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने जताया था आपत्ति
महिला-पुरुष समेत सैकड़ों ग्रामीणों पर कार्रवाई से तनाव का माहौल
बिना बात सुने सीधे FIR करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ग्रामीणों का कहना- खदान नहीं खुलने देंगे, आंदोलन और तेज करेंगे
दिल्ली ब्लास्ट की जांच UP के बरेली तक पहुंची
सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर दो बड़ी मीट फैक्ट्रियां
फैक्ट्रियों में तैनात है 27 कश्मीरी सिक्योरिटी गार्ड
सुरक्षा एजेंसी का मालिक भी कश्मीर का निकला
गार्ड, दस्तावेज और रजिस्ट्रेशन की जांच जारी
भोपाल......
समर्थन मूल्य पर एक दिसम्बर से शुरू होगी धान की खरीदी...
MSP पर धान,ज्वार,बाजरा की उपार्जन नीति जारी...
MSP पर किसानों से की जाएगी औसत अच्छी गुणवत्ता की फसल खरीदी...
MSP पर ज्वार और बाजरा की 24 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक खरीदी होगी...
धान की खरीदी एक दिसम्बर से 20 जनवरी 2026 तक की जायेगी...
ज्वार मालदण्डी का 3749 रू ज्वार हाइब्रिड का 3699 रु बाजरा का 2775 रु प्रति क्विंटल MSP निर्धारित...
धान कॉमन 2369,धान ग्रेड ए का 2389 MSP....
सभी कलेक्टर्स,नागरिक आपूर्ति निगम,वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन को निर्देश...
नोएडा- टेरर फंडिंग मामले में ATS ने की पूछताछ
एटीएस फिर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर 5 पहुंची
इस्तांबुल इंटरनेशनल में प्रिंटिंग प्रेस के दस्तावेज खंगाले
टीम ने दस्तावेज खंगाले और कर्मचारियों से पूछताछ की
प्रिंटिंग प्रेस पर भड़काऊ सामग्री प्रकाशित करने का आरोप
टेरर फंडिंग, बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह देने का आरोप
एजेंसी ने CCTV को भी अपने कब्जे में लिया
सुकमा: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी
मारा गया जोगा राव उर्फ़ टेक शंकर -सूत्र
जवानों ने 4 पुरुष, 3 महिला नक्सलियों के शव बरामद किया
मौके से 2 AK47 समेत 8 हथियार भी किया बरामद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बुधवार रात 9.30 बजे पटना पहुंचे। दोनों टॉप नेताओं के पटना पहुंचने पर बिहार बीजेपी और जेडीयू के टॉप लीडर स्वागत के लिए जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल पर मौजूद थे।
पन्ना.....
CM डॉ मोहन यादव का बयान....
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान के दौरान नरसिंहपुर जिले के वीर जवान आशीष शर्मा के वीरगति को प्राप्त होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला है....
इस शोक की घड़ी में सरकार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है....
शहीद जवान के छोटे भाई को शासकीय सेवा में लिया जाएगा...
परिवार को शासन की नीति के अनुरूप सभी सुविधाएं और सहायता उपलब्ध कराई जाएगी...
नक्सलवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी : CM
भोपाल...
SIR में लापरवाही करने पर पांच अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई....
बीएलओ,सुपरवाइजर और जांचकर्ता पर की गई कार्रवाई....
महेश कुमार राज हेड मास्टर शासकीय माध्यमिक विद्यालय मिसरोद को किया गया निलंबित....
चार कर्मचारियों को दिया गया कारण बताओं नोटिस....
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की कार्रवाई....
भोपाल
MP में महिला कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष की नियुक्ति
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष के रूप में रीना बौरासी सेतिया की नियुक्ति
सेवा दल के मुख्य संयोजक के रूप में अवनीश भार्गव की नियुक्ति की
बिलासपुर
ED के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटरों की नई लिस्ट जारी
केंद्र सरकार ने 125 नए SPP के पैनल को दी मंजूरी
छग के लिए हाईकोर्ट के एडवोकेट धीरज वानखेड़े और विवेक चोपड़ा का चयन
PMLA की विशेष अदालतों में करेंगे पैरवी
वित्त मंत्रालय ने ED को भेजा आदेश
खैरागढ़-
नगर पालिका CMO और राजस्व प्रभारी निलंबित
CMO कोमल ठाकुर और राजस्व प्रभारी राजेश तिवारी निलंबित
दुकान नीलामी में 64.77 लाख की कम राजस्व आय का मामला सामने आया
पहली नीलामी के बकायेदार को दूसरी नीलामी में शामिल करने पर नियम उल्लंघन पाया
प्रारंभिक जांच में दोनों अधिकारी दोषी साबित हुए
राज्य शासन ने जारी किया निलंबन आदेश
1911 BHLR PRATADNA WP
भिलाई-
तंत्र विद्या के नाम पर युवती को प्रताड़ित किया गया
आरोपी ने शारीरिक शोषण कर जबरन शादी की
ढाई साल बाद किसी तरह भागकर आई युवती
युवती भिलाई की, आरोपी हेंमत अग्रवाल रायपुर निवासी
आरोपी घसीटते हुए युवती को साथ लेकर गया
परिजनों ने जामुल थाने में केस दर्ज करवाया
CCTV के आधार पर पुलिस कर रही जांच
नरसिंहपुर-
नक्सली मुठभेड़ में बालाघाट हॉक फोर्स का जवान शहीद
चौकी प्रभारी आशीष शर्मा शहीद
CM डॉ मोहन यादव ने जताया दुख
शहीद जवान के परिवार को1 करोड़ रु की सहायता राशि
परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा
रायपुर
धमतरी दौरे से लौटे सीएम विष्णु देव साय, पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त राशि अंतरण कार्यक्रम में हुए शामिल ,
पीएम किसान योजना पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का बयान
आज ऐतिहासिक दिन, पीएम ने 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हज़ार करोड़ रुपए की किस्त जारी की...,
21वीं किश्त जारी...
किसानों की खुशहाली और उनके चेहरे में खुशी लाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है...
कल बिहार में शपथ ग्रहण में CM मंत्रियों को निमंत्रण नहीं मिलने के मामले में तोखन साहू ने कहा
कांग्रेस पहले अपनी चिंता करे, पूरे देश में उनके क्या हालत हैं ,
बिहार ने NDA को पसंद किया है , सीएम और दोनों डिप्टी सीएम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे...
पीसीसी चीफ दीपक बैज के SIR को लेकर दिए गए बयान पर तोखन साहू ने कहा
कांग्रेस SIR के नाम पर जनता को भ्रमित कर रही है...जो इस दुनिया में नहीं है, उसका नाम मतदाता सूची में आए तो ये गलत होगा,
इसलिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण होना चाहिए...
न देश में संविधान खतरे में है, न देश… असली खतरा कांग्रेस और राहुल गांधी से है..
राहुल गांधी बोलेंगे तो झूठ ही बोलेंगे, जनता सब जानती है..
बंगाल में भी शुरू होगा SIR, मामले में तोखन साहू ने कहा
देश में घुसपैठियों को रखना ठीक नहीं , देश में शुद्धता जरूरी है, SIR जरूरी हैं… भारत देश धर्मशाला नहीं है..
भिलाई-
ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत कार्रवाई
नशीली दवाइयों के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
धमधा नाके पर चेकिंग के दौरान पकड़ाया
465 अल्प्राजोलम और 232 डिक्लोफेनाक टैबलेट जब्त
एक बाइक और 90 हजार नगद भी जब्त
सभी आरोपियों पर NDPS एक्ट तहत केस दर्ज
मोहन नगर थाना पुलिस की कार्रवाई
भिलाई
शेयर ट्रेडिंग में 35 लाख रु की ठगी मामला
मामले में 3 और आरोपियों को गिरफ्तार
3 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर करते थे ठगी
सुपेला थाना क्षेत्र का मामला
जबलपुर- उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को HC से नोटिस
रिटायर्ड महिला प्रोफेसर की पेंशन और ग्रेच्युटी चालू करवाने पर नोटिस
22 नवंबर 2024 को HC ने पेंशन और ग्रेच्युटी चालू करने का दिया था आदेश
आदेश नहीं माने जाने पर रिटायर्ड प्रोफेसर अंजना शर्मा ने दायर की थी याचिका
खंडवा-
जान जोखिम में डालकर काम कर रहे मजदूर
NHAI के ब्रिज निर्माण में लगे है मजदूर
कई फिट ऊंचाई पर बिना सुरक्षा उपकरणों के कर रहे काम
खंडवा-बड़वाह के बीच नर्मदा नदी पर मोरटक्का में बन रहा ब्रिज
दुर्घटना होने का बना रहता है खतरा
रायपुर
छत्तीसगढ़ में संचालित सभी प्ले स्कूल अब होंगे स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन
राज्य में संचालित Play School के लिए दिशा-निर्देश जारी
प्ले स्कूलों को अब संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी से करवाना होगा पंजीयन
आवेदन के लिए दिया गया तीन महीने का समय
गुजरात और मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ तीसरा राज्य जहां प्ले स्कूल होंगे शिक्षा विभाग के अधीन
बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ वातावरण देने के उद्देश्य से लागू किया गया नियम
कटनी-
कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का किया घेराव
आदिवासी जमीन मामले को लेकर किया प्रदर्शन
MLA संजय पाठक के खिलाफ की नारेबाजी
पाठक पर आदिवासियों की जमीन हड़पने का आरोप
धमतरी-
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन
छग में सब्जियों का उत्पादन बढ़ रहा है
सरकार ने सब्जियों को बेचने के लिए योजना बनाई है
सरकार सब्जियों के लिए मॉडल रेट तय करेगी
सब्जियों कीअच्छी कीमत के लिए सरकार तत्पर है
फूलों, उद्यानिकी, वानिकी की ओर भी ध्यान देना है
स्कूली बच्चों को राहत,
कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के लिए निकाला आदेश,
कलेक्टर ग्वालियर रूचिका चौहान ने निकाला आदेश,
20 नवंबर से 5वीं तक की क्लास 9 बजे के बाद लगेंगी,
शासकीय ओर अर्द्धशासकीय के निकाला आदेश,
हल्की धुंध से होने के साथ न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस पर आया।
इंदौर : नारकोटिक्स विंग ने 31 ग्राम कोकीन पाउडर के साथ एक विदेशी युवती को पकड़ा
मुखबिर से मिली सूचना के बाद नारकोटिक्स पुलिस ने अफ्रीकी महिला को किया गिरफ्तार
भारत में स्टूडेंट विजा पर आई थी युवती
इंदौर में किसी खरीदार से संपर्क करने की नारकोटिक्स टीम को मिली थी सूचना
नारकोटिक्स विंग कर रही मामले की जांच
धमतरी
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे धमतरी
CM साय, विस अध्यक्ष रमन सिंह और डिप्टी CM विजय शर्मा भी मौजूद
पीएम सम्मान निधि की 21वीं किश्त करेंग जारी
शहरवासियों को कई विकास कार्यों की देंगे सौगात
PMGSY अंतर्गत 2242 करोड़ की लागत से बन रही सड़कों शिलान्यास
छतरपुर-
छात्रों के 2 गुटों में मारपीट
स्कूली छात्रों में चले लात घूसे
मारपीट का वीडियो आया सामने
आपसी विवाद के चलते आपस में भिड़े
सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना
मारपीट का वीडियो आया सामने
आपसी विवाद के चलते आपस में भिड़े
सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना
रायपुर: नक्सल ऑपरेशन पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा
कई क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन जारी है
सर्च ऑपरेशन के परिणाम निकल रहे हैं
नक्सली पुनर्वास करें, लालकालीन बिछाकर स्वगात करेंगे
अब नक्सलियों के पास समय कम बचा है, जल्दी करें
रायपुर: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा
आज करोड़ों किसानों के लिए प्रसन्नता का दिन है
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि मिलेगी
देश के किसान पीएम मोदी से आज जुड़ रहे हैं
मैं धमतरी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा हूं
भोपाल: एमपी में SIR को हुए 15 दिन पूरे.....
चुनाव आयोग कर रहा राजनीतिक दलों के साथ बैठक......
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में बैठक जारी.....
भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल....
SIR को लेकर 15 दिन में हुई प्रगति की जानकारी दे रहा आयोग....
राजनीतिक दलों की शिकायत और सुझाव भी ले रहा है आयोग....
श्योपुर: खेत मे पानी के निकास को लेकर मारपीट
पड़ोसियों ने परिवार के 5 लोगों पर किया हमला
पड़ोसियों ने धारदार हथियार और डंडे से किया हमला
सभी घायलों को अस्पताल में किया भर्ती, इलाज जारी
घटना के बाद हमलावर मौके से हुए फरार
देहात थाना क्षेत्र के रन्नौद गांव का मामला
कटनी: बुजुर्ग महिला से 80 हजार के जेवर की लूट
युवक ने खुद को ज्योतिष बताकर किया लूट
महिला के बच्चे की दिक्कत दूर करने के बहाने उतरवाए जेवर
जेवर उतारकर 20 कदम चलने को कहा
20 कदम चलते ही बाइक सवार के साथ फरार हुआ युवक
CCTV कैमरे में कैद हुई लूट की घटना
महिला ने कुठला थाने में दर्ज कराई शिकायत
पन्ना तिराहे की घटना
रायपुर: छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति
11 जिलों में नए जिला अध्यक्ष की गई नियुक्ति
कांकेर में राजेंद्र राजू दुबे, महेंद्र नायक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त ,
बस्तर रूरल अभिषेक डेविड, जगदलपुर शहर में नीलकेत राज झा,
सुकमा में आर्यन चौहान, बेमेतरा में प्रांजल तिवारी, भिलाई नगर में इमाम खान, बिलासपुर रूरल में सुनील पटेल, जहांगीर चांपा में पंकज शुक्ला,
शक्ति में प्रताप चंद्र, रायगढ़ रूरल उस्मान बैग,
सारंगढ़ बिलाईगढ़ में शुभम बाजपेई बनाए गए जिला अध्यक्ष ,
सुकमा: जगरगुंडा, केरलापाल एरिया कमेटी समेत कई सक्रिय नक्सली गिरफ्तार
जगरगुंडा एरिया कमेटी का प्रमुख नक्सली कमांडर लखमा भी गिरफ्तार
नक्सलियों के जमीनी स्तर पर सक्रिय नक्सली मदन्ना उर्फ़ जग्गु दादा गिरफ्तार
इलाके में चर्चित एरिया कमांडर सोड़ी मनीला भी गिरफ्तार
3 SZCM समेत 50 नक्सलियों को आंध्र प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीते 2 दिनों में नक्सल संगठन को अब तक का सबसे बड़ा नुकसान
सुकमा- आत्मसमर्पित CCM अभय का वीडियो के जरिए जारी किया संदेश
हिडमा सहित 5 अन्य नक्सली के मारे जाने पर बोले
बदले परिस्थिति में हम हथियार के साथ संघर्ष नहीं कर सकते
संघर्ष नहीं कर सकते ये सोच कर हम लोगों के बीच आए है
जनता के मुद्दों को लेकर संविधान के हिसाब से हल निकाल सकते है
हथियार छोड़कर मुख्य धारा में लौटने की अपील
डोंगरगढ़-
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़ की खबर
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
MP-CG पुलिस की टीम का संयुक्त ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ में MP के एक जवान को लगी गोली
घायल जवान को डोंगरगढ़ अस्पताल लाया गया
इलाके में मुठभेड़ जारी, आधिकारिक पुष्टि नहीं
सारंगढ़: ग्रीन सस्टेनेबल कंपनी की पर्यावरण जनसुनवाई का विरोध
विरोध करने पर 5 गांवों के लगभग 250 ग्रामीणों पर FIR दर्ज
लालाधुर्वा सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने जताया था आपत्ति
महिला-पुरुष समेत सैकड़ों ग्रामीणों पर कार्रवाई से तनाव का माहौल
बिना बात सुने सीधे FIR करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ग्रामीणों का कहना- खदान नहीं खुलने देंगे, आंदोलन और तेज करेंगे
दिल्ली ब्लास्ट की जांच UP के बरेली तक पहुंची
सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर दो बड़ी मीट फैक्ट्रियां
फैक्ट्रियों में तैनात है 27 कश्मीरी सिक्योरिटी गार्ड
सुरक्षा एजेंसी का मालिक भी कश्मीर का निकला
गार्ड, दस्तावेज और रजिस्ट्रेशन की जांच जारी
भोपाल......
समर्थन मूल्य पर एक दिसम्बर से शुरू होगी धान की खरीदी...
MSP पर धान,ज्वार,बाजरा की उपार्जन नीति जारी...
MSP पर किसानों से की जाएगी औसत अच्छी गुणवत्ता की फसल खरीदी...
MSP पर ज्वार और बाजरा की 24 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक खरीदी होगी...
धान की खरीदी एक दिसम्बर से 20 जनवरी 2026 तक की जायेगी...
ज्वार मालदण्डी का 3749 रू ज्वार हाइब्रिड का 3699 रु बाजरा का 2775 रु प्रति क्विंटल MSP निर्धारित...
धान कॉमन 2369,धान ग्रेड ए का 2389 MSP....
सभी कलेक्टर्स,नागरिक आपूर्ति निगम,वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन को निर्देश...
नोएडा- टेरर फंडिंग मामले में ATS ने की पूछताछ
एटीएस फिर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर 5 पहुंची
इस्तांबुल इंटरनेशनल में प्रिंटिंग प्रेस के दस्तावेज खंगाले
टीम ने दस्तावेज खंगाले और कर्मचारियों से पूछताछ की
प्रिंटिंग प्रेस पर भड़काऊ सामग्री प्रकाशित करने का आरोप
टेरर फंडिंग, बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह देने का आरोप
एजेंसी ने CCTV को भी अपने कब्जे में लिया
सुकमा: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी
मारा गया जोगा राव उर्फ़ टेक शंकर -सूत्र
जवानों ने 4 पुरुष, 3 महिला नक्सलियों के शव बरामद किया
मौके से 2 AK47 समेत 8 हथियार भी किया बरामद