Double Blind Murder Case: एम्स के नर्स के बेटे-बेटी की निर्ममता से हत्या.. कातिलों ने इस तरह उतारा मौत के घाट, बिस्तर में ही जला दी लाश

एक साथ दो-दो लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। आरोप है कि, कुछ लोगों ने घर में जबरन घुसकर दोनों बच्चों को मौत के घाट उतारा है। हत्या के दौरान सभी सोये हुए थे।

  •  
  • Publish Date - August 1, 2025 / 09:34 AM IST,
    Updated On - August 1, 2025 / 09:34 AM IST

Patna double murder case || Image- IBC24 News File

Patna double murder case: पटना: राजधानी के जानीपुर इलाके में एक घर से दो बच्चों के झुलसे हुए शव बरामद किए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना का कारण अभी ज्ञात नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

READ MORE: MP News: 7 दिन में हटाएं अपात्र वाहनों से हूटर-सायरन, हाईकोर्ट का सख्त आदेश, RTO और ट्रैफिक DCP को दिए निर्देश

लाशों में लगाईं आग?

उन्होंने कहा, ‘‘हमें बृहस्पतिवार सुबह सूचना मिली कि जानीपुर इलाके में स्थित अपने घर में दो बच्चे तकों की पहचान अंजलि (10 वर्ष) और अंश (15 वर्ष) मृत पड़े हैं। जिस बिस्तर पर दोनों के शव मिले, वह भी जला हुआ था। हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस मृतकों के माता-पिता के बयान भी दर्ज कर रही है। बच्चों की मां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-पटना में काम करती है।

READ ALSO: PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment Date: पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त की तारीख फाइनल, इस दिन अन्नदाताओं के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे पीएम मोदी

इस तरह की गई है हत्या

दूसरी तरफ एक साथ दो-दो लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। आरोप है कि, कुछ लोगों ने घर में जबरन घुसकर दोनों बच्चों को मौत के घाट उतारा है। हत्या के दौरान सभी सोये हुए थे। मृत बच्चों के पिता ने वारदात में 2 से 3 लोगों के होने का आरोप लगाया है। इन आरोपों की पुष्टि इस बात से भी होती है कि, दोनों ही लाशों के मुँह पर कपड़े बंधे हुए थे। प्रथम दृष्टया यह हत्या गला दबाकर की गई है। मृतकों की माँ एम्स में नर्स है जबकि उनके पिता चुनाव आयोग के दफ्तर में सेवारत है।