PM Modi In Bihar Live: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, जनता को कर रहे संबोधित, देखें लाइव

PM Modi In Bihar Live: पीएम मोदी बिहार के मधुबनी पहुंचे हैं और राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।

  •  
  • Publish Date - April 24, 2025 / 12:54 PM IST,
    Updated On - April 24, 2025 / 01:49 PM IST

PM Modi In Bihar Live/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर है।
  • पीएम मोदी बिहार के मधुबनी पहुंचे हैं और राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।
  • पीएम मोदी ने संबोधन शुरू करने से पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

पटना: PM Modi In Bihar Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर है। पीएम मोदी बिहार के मधुबनी पहुंचे हैं और राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन से पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखा। पीएम मोदी ने कहा कि, पहलगाम में मारे गए लोगों को नमन। कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह तथा अन्य नेता मौजूद है।

पीएम मोदी ने किया विकास कार्यों को शिलान्यास और लोकार्पण

PM Modi In Bihar Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज पंचायती राज दिवस के मौके पर पूरा देश मिथिला से, बिहार से जुड़ा है। आज यहां देश के, बिहार के विकास से जुड़े हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। बिजली, रेल, इंफ्रास्ट्रक्चर के इन विभिन्न कार्यों से बिहार में रोजगार के नए मौके बनेंगे। आज राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि भी है मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।”

यह भी पढ़ें: Action On Pahalgam Attack: फरमान जारी होने के बाद अपने वतन लौट रहें पाकिस्तानी, 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का मिला आदेश

बिहार से बापू ने किया था सत्याग्रह के मंत्र का विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” बिहार वो धरती है, जहां से बापू ने सत्याग्रह के मंत्र का विस्तार किया था। पूज्य बापू के दृढ़ विश्वास था कि जब तक भारत के गांव मजबूत नहीं होंगे, तब तक भारत का तेज विकास नहीं हो पाएगा। देश में पंचायती राज की परिकल्पना के पीछे यही भावना है। बीते दशक में पंचायतों को सशक्त करने के लिए एक के बाद एक कदम उठाए गए हैं। टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी पंचायतों को मजबूत किया गया है।”

PM Modi In Bihar Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” बीते दशक में 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया। 5.50 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर गांवों में बने हैं। पंचायतों के डिजिटल होने से एक और फायदा हुआ है। अब जीवन/मृत्यु प्रमाण पत्र, भूमि धारण प्रमाण पत्र जैसे कई दस्तावेज आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।”

यह भी पढ़ें: All Party Meeting on Terror Attack: आतंकी हमले के मद्देनजर मोदी सरकार ने बुलाई ‘सर्वदलीय बैठक’.. जदयू नहीं होगी शामिल, जानें वजह

आतंकियों को मिलेगी कड़ी सजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।”

पीएम मोदी ने बिहार में किन विकास कार्यों का शिलान्यास किया?

पीएम मोदी ने बिहार में बिजली, रेल और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन कार्यों से बिहार में रोजगार के नए अवसर बनेंगे।

पीएम मोदी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर क्या कहा?

2. पीएम मोदी ने पंचायती राज दिवस के अवसर पर बिहार को विशेष महत्व दिया और कहा कि आज पूरे देश का ध्यान बिहार की ओर है, जहां हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है।

पीएम मोदी ने बिहार में कितनी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा है?

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दशक में 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया है और 5.50 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर गांवों में बने हैं।

पीएम मोदी ने आतंकवादियों के बारे में क्या बयान दिया?

पीएम मोदी ने आतंकवादियों को कड़ी सजा देने की बात कही और कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति आतंकियों की कमर तोड़कर रहेगी।

पीएम मोदी ने रामधारी सिंह दिनकर को लेकर क्या कहा?

पीएम मोदी ने रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें राष्ट्र कवि के रूप में सम्मानित किया।