PM Modi Bihar Visit: कल प्रधानमंत्री का दौरा.. सात हजार करोड़ के परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत, कलेक्टर ने जारी किया स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का आदेश

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मोदी ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ के 40,000 लाभार्थियों को प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण के माध्यम से 162 करोड़ रुपये की राशि वितरित करेंगे, जबकि अन्य 12,000 लोगों को उनके नए घरों की चाबियां सौंपी जाएंगी।

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 06:23 AM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 06:30 AM IST

Good News for Govt Employees Today: सरकारी कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार ने रक्षाबंधन से पहले खोला खुशियों का पिटारा / Image Source: Social Media X

HIGHLIGHTS
  • मोतिहारी में पीएम मोदी की जनसभा
  • 7,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
  • ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को सहायता

PM Modi in Motihari: पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे के दौरान 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।

Prime Minister Narendra Modi election rally in Motihari

READ MORE: गीता की पढ़ाई..छिड़ी सियासी लड़ाई! धामी सरकार के इस फैसले का विरोध कांग्रेस क्यों कर रही है? देखिए पूरी रिपोर्ट 

भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अनुसार, मोदी पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के एजेंडे में बिहार शीर्ष पर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सत्ता संभालने के बाद से वह 53वीं बार राज्य का दौरा करेंगे। राज्य में 7,196 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।’’

PM Modi in Motihari: जायसवाल ने कहा कि ये परियोजनाएं रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़क, ग्रामीण विकास, पशुपालन और डेरी तथा सूचना प्रौद्योगिकी सहित विविध क्षेत्रों से संबंधित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘रेलवे से संबंधित परियोजनाओं की लागत 5,398 करोड़ रुपये है, जबकि राष्ट्रीय राजमार्गों और सड़कों पर 1,173 करोड़ रुपये खर्च होंगे। डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से आईटी परियोजनाओं पर 63 करोड़ रुपये की लागत आएगी।’’

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मोदी ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ के 40,000 लाभार्थियों को प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण के माध्यम से 162 करोड़ रुपये की राशि वितरित करेंगे, जबकि अन्य 12,000 लोगों को उनके नए घरों की चाबियां सौंपी जाएंगी।

READ ALSO: कांवड़ VS नमाज..दिग्गी को ऐतराज! दिग्विजय सिंह के पोस्ट पर बीजेपी ने साधा निशाना, देखें वीडियो 

PM Modi in Jamui: जायसवाल ने कहा, ‘‘इसके अलावा, समारोह के दौरान 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। मोदी को परिवार का सदस्य मानने वाला बिहार, प्रधानमंत्री का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।’’

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में कौन-कौन सी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे?

प्रधानमंत्री मोदी रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग, ग्रामीण विकास, पशुपालन, डेरी और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी 7,196 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

2. पीएम मोदी की मोतिहारी रैली कब और कहाँ होगी?

यह रैली 19 जुलाई को मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित की जाएगी, जहाँ प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे।

3. ग्रामीण लाभार्थियों को क्या सुविधाएं दी जाएंगी?

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 40,000 लाभार्थियों को नकद सहायता और 12,000 लोगों को नए घरों की चाबियां दी जाएंगी। साथ ही 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये की सहायता भी प्रदान की जाएगी।