Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी का एक दिवसीय बिहार दौरा आज, दशरथ मांझी के परिवार के सदस्यों से करेंगे मुलाक़ात

Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को बिहार का एक दिवसीय दौरा करेंगे और दशरथ मांझी के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे।

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 10:51 AM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 10:56 AM IST

India alliance protest News/Image Source- IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को बिहार का एक दिवसीय दौरा करेंगे
  • राहुल गांधी गेहलौर में दशरथ मांझी स्मारक का भी दौरा करेंगे और दशरथ मांझी के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे।
  • पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का यह दौरा राज्य में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले हो रहा है।

पटना: Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को बिहार का एक दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह गयाजी जिले में कई महिला समूहों से बातचीत करेंगे और अन्य कार्यक्रमों के अलावा नालंदा में एक समारोह में भाग लेंगे। कांग्रेस की बिहार इकाई के एक नेता ने बताया कि राहुल गांधी के सुबह करीब साढ़े 10 बजे गयाजी पहुंचने की उम्मीद है। वह गयाजी शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर गेहलौर में दशरथ मांझी स्मारक का भी दौरा करेंगे और दशरथ मांझी के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi ki Katha: इस कथा के बिना अधूरा है निर्जला एकादशी का व्रत, पूजा के दौरान जरूर करें पाठ, धूल जाएंगे सारे पाप 

संविधान सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

Rahul Gandhi Bihar Visit:  दशरथ माझी को ‘माउंटेन मैन’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने 1960 से लेकर दो दशक की अवधि में हथौड़े और छेनी की मदद से पहाड़ियों के बीच से 360 फुट लंबा और 30 फुट चौड़ा रास्ता बनाया था। लोकसभा में विपक्ष के नेता नालंदा में राजगीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (आरआईसीसी) में ‘संविधान सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले गांधी का बोधगया में प्रतिष्ठित महाबोधि महाविहार मंदिर जाने का भी कार्यक्रम है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का यह दौरा राज्य में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले हो रहा है।

यह भी पढ़ें:  MP Crime News: भाई ने की भाई की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस, वजह जानकर हर कोई हुआ हैरान 

अहम माना जा रहा राहुल का दौरा

Rahul Gandhi Bihar Visit:  आपको बता दें कि, आने वाले कुछ महीनों ने बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टी के दिग्गज नेता एक के बाद एक बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी के इस दौरे को काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है। अब देखने वाली बात ये होगी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के बिहार दौरे से पार्टी को विधानसभा चुनाव में कितना फायदा मिलता है।