Bihar News: अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर, खेत-खलिहान और सड़कें पानी में डूबीं, स्कूलों में भी घुसा पानी

Bihar News: अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर, खेत-खलिहान और सड़कें पानी में डूबीं, स्कूलों में भी घुसा पानी

  •  
  • Publish Date - September 1, 2023 / 08:02 AM IST,
    Updated On - September 1, 2023 / 08:02 AM IST

दरभंगा: Bihar News बिहार के कमला बलान और कोसी नदी में अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसकी वजह से कुशेश्वरस्थान और किरतपुर गांवों में बाढ़ जैसे स्थिति बन गई है। प्रशासन ने पानी को देखते सभी तैयारी कर ली है और सभी लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं।

Read More: Kanya Sumangala Yojana: रक्षाबंधन पर CM ने दी बड़ी सौगात, अब बेटी के जन्म लेने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ

Bihar News कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड से होकर गुजरने वाले कोसी एवं कमला बलान नदी के जलस्तर में बीती बुधवार की देर रात से कमी होने लगी है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, कमला बलान नदी के पश्चिमी तटबंध से पूरब बसे चार पंचायत में बाढ़ से उत्पन्न समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है।

Read More: CM Bhupesh Visit in Bilaspur: आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगे CM भूपेश, गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल 

विद्यालयों में घुसा बाढ़ का पानी, पढ़ाई ठप

आपको बता दें कि पिछले पांच दिनों में कोसी एवं कमला बलान नदी के जलस्तर में अचानक आई उछाल से इटहर, उसरी, उजुआ सिमरटोका तथा तिलकेश्वर पंचायत के 20 से अधिक गांव पानी से पूरी तरह घिर गए हैं। जिससे एक दर्जन से अधिक विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुस जाने से पठन-पाठन पूरी तरह ठप हो गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें