राजद ने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की, ‘इंडिया’ गठबंधन के 5 सीटों पर हो सकता है दोस्ताना मुकाबला

राजद ने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की, 'इंडिया' गठबंधन के 5 सीटों पर हो सकता है दोस्ताना मुकाबला

  •  
  • Publish Date - October 20, 2025 / 01:34 PM IST,
    Updated On - October 20, 2025 / 01:34 PM IST

पटना, 20 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी, जिनमें से पांच सीटों पर ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के बीच दोस्ताना मुकाबले के आसार पैदा हो गए हैं।

यह सूची ऐसे समय जारी की गई है जब दूसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा समाप्त होने में कुछ ही समय शेष हैं।

इस घोषणा के साथ उन अटकलों पर विराम लग गया कि राजद कटुंबा सीट से चुनाव लड़ेगी, जो वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार राम के पास है।

पार्टी ने वैशाली, लालगंज और कहलगांव सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों के खिलाफ, जबकि तारापुर और गौड़ाबोराम सीटों पर पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के उम्मीदवारों के खिलाफ अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है।

भाषा कैलाश अविनाश

अविनाश