Tejashwi Yadav: RJD विधायक दल के नेता चुने गए तेजस्वी यादव, अब निभाएंगे नेता प्रतिपक्ष की भूमिका, पार्टी की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला

Tejashwi Yadav: RJD विधायक दल के नेता चुने गए तेजस्वी यादव, अब निभाएंगे नेता प्रतिपक्ष की भूमिका, पार्टी की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 05:02 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 05:50 PM IST

Tejashwi Yadav

HIGHLIGHTS
  • तेजस्वी यादव को राजद विधायक दल का नेता चुना गया।
  • RJD ने हार की वजह चुनाव आयोग का पक्षपात और EVM हैकिंग बताई।
  • सीमांचल में ओवैसी की सफलता और मुस्लिम वोटों के दूर होने पर चर्चा हुई

पटना: Bihar Election 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में RJD को कारारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद पार्टी ने हार की समीक्षा शुरू कर दी है। जिसको लेकर सोमवार को राजद के जीते और हारे हुए प्रत्याशियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में राघोपुर के विधायक तेजस्वी यादव को राजद विधायक दल का नेता चुना गया है। बैठक में निर्वाचित विधायकों के अलावा लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। हालांकि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी बैठक खत्म होने से पहले ही बाहर निकल गए। यह बैठक तेजस्वी यादव के आवास पर हुई।

Tejashwi Yadav करारी हार के बाद आज बुलाई गई बैठक

दरअसल, बिहार चुनाव में आरजेडी को 143 सीटों में मात्र 25 सीटों पर जीत मिली है। इस करारी हार के बाद राजद के साथ-साथ लालू पार्टी में बड़ा बवाल मचा है। जिसके बाद हार की समीक्षा करने के लिए आज तेजस्वी यादव के आवास पर बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली हार के कारणों पर भी चर्चा हुई है।

Bihar Election 2025 चुनाव आयोग का पक्षपातपूर्ण रवैया और EVM हैकिंग

इस बैठक में आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव भी मौजूद थे। पार्टी ने इस हार की वजह चुनाव आयोग का पक्षपातपूर्ण रवैया और EVM हैकिंग को बताया। बैठक में पार्टी के सीमांचल में प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई। सीमांचल के नेताओं से ओवैसी की सफलता और राजद से मुस्लिमों के दूर होने पर बातचीत हुई।

इन्हें भी पढ़ें;-

RJD को कितनी सीटें मिलीं?

RJD को 143 सीटों में से केवल 25 सीटों पर जीत मिली।

समीक्षा बैठक कहाँ हुई?

बैठक तेजस्वी यादव के आवास पर हुई।

बैठक में कौन-कौन शामिल थे?

तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती और पार्टी के अन्य विधायक शामिल हुए।