Bihar New CM / Image Source: IBC24
Bihar New CM: बिहार की सियासी गलियारे में आज बैठकों का दौर जारी है। मुख्यमंत्री आवास में जदयू की बैठक हुई। जहां जनता दल यूनाईटेड के नवनिर्वाचित विधायकों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को ही फिर से अपना नेता चुन लिया है। विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया है। जदयू के वरिष्ठ नेता और विधायक श्याम रजक ने कहा कि बिहार की जनता उत्साहित है की उन्होंने नीतीश कुमार अपना नेता चुना है।
बुधवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास में जदयू के विधायक दल की बैठक शुरू हुई। लगभग साढ़े 11 बजे विधायकों ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुना। जदयू के वरिष्ठ नेता और विधायक श्याम रजक ने कहा कि बिहार की जनता इस फैसले से उत्साहित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की पहली और अंतिम पसंद नीतीश कुमार ही हैं। विधायक दल की बैठक से पहले जदयू की विधायक मनोरमा देवी ने कहा कि ये बिहार के लिए बहुत अच्छा दिन है। हमारे अभिभावक नीतीश कुमार जी हैं और वह सभी के कल्याण के लिए काम करेंगे।
इधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों की बैठक पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई जहां भाजपा विधायकों ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना है, जिससे उनके डिप्टी सीएम बनने की संभावना बढ़ गई है। वहीं, विजय सिन्हा को उप नेता चुना गया है और उनके डिप्टी सीएम बनने पर फिलहाल मंथन जारी है। भाजपा की योजना है कि दोनों डिप्टी सीएम पद अपने पास रखे जाएं। दूसरी ओर 19 सीट जीतने वाली चिराग पासवान की पार्टी एक डिप्टी सीएम समेत तीन मंत्री पद की मांग कर रही है। इस मुद्दे पर भी बातचीत चल रही है।
दोपहर 3:30 बजे बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें भाजपा, जदयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा, लोक जनशक्ति पार्टी के नव निर्वाचित सभी विधायक उपस्थित रहेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से नीतीश कुमार, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा शामिल होंगे। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह भी पटना पहुंचेंगे और भाजपा की बैठक में हिस्सा लेंगे।