Teachers Salary Increased: टीचर्स की सैलरी डबल, रसोइयों और आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी इजाफा, रक्षाबंधन से पहले मिली सौगात

कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालय 712 पदों की स्वीकृति दी गई है। जबकि संख्या की संगणक के 534 पर कृषि संख्या की अनुदेशक की 178 पदों की मंजूरी दी गई है।

  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 12:31 PM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 01:03 PM IST

Physical Teachers Salary Increased || Image- IBC24 News FILE

HIGHLIGHTS
  • शारीरिक शिक्षकों का मानदेय आठ हजार से बढ़कर सोलह हजार।
  • बिहार में TRE-4 से डोमिसाइल नीति होगी लागू।
  • कृषि विभाग में 712 नए पदों को मंजूरी मिली।

Physical Teachers Salary Increased: पटना: बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में नीतीश कुमार अगुवाई वाली राज्य की सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है। मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्व बैठक आयोजित की गई जिसमें, कृषि, शिक्षा, मानदेय वृद्धि, नई नियुक्तियां और नियमावली से जुड़े अहम फैसले शामिल है। इस तरह से नीतीश कैबिनेट में 36 अलग-अलग प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

READ MORE: MP News: एमपी के 20 गांवों में आज भी डिजिटल अंधेरा! न नेटवर्क, न ऑनलाइन काम, एम्बुलेंस कॉल भी फेल, अब ग्रामीणों ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

मानदेय में बड़ा इजाफा

बिहार सरकार ने पिछले दिनों प्रदेश के रसोइयों का मानदेय दोगुना करने का फैसला लिया था। वही इस फैसले को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। साथ ही फिजिकल टीचर का मानदेय भी दोगुना किया गया है। बता दें कि शारीरिक शिक्षकों का मानदेय 8000 से बढ़कर 16000 करने के प्रस्ताव को नीति सरकार ने मुहर लगा दिया है। रसोइयों और रात्रि प्रहरी का मानदेय बढ़ा दिया गया है, जिसे कैबिनेट ने मंजूर कर लिया है।

डोमिसाइल नीति लागू

Physical Teachers Salary Increased: नीतीश कुमार ने सोमवार को एलान किया कि चौथे चरण की शिक्षा नियुक्ति परीक्षा TRE-4 से ही डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। इसे भी कैबिनेट से पास कर दिया गया है। डोमिसाइल लागू होने के बाद अब करीब 84 प्रतिशत सीटों पर बिहार के लोगों को ही नौकरी मिलेगी। केवल 15.6 प्रतिशत सीटों पर ही बाहर के लोग अब आवेदन कर सकते है।

स्थानांतरण सेवा नियमावली को मंजूरी

बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति स्थानांतरण सेवा नियमावली को मंजूरी दी गई है। बिहार शहरी आयोजन स्कीम नियमावली 2025 को स्वीकृति दी गई है।

READ ALSO: RBI Repo Rate Latest Update: RBI ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, 5.5% रहेगा स्थिर 

कृषि विभाग के लिए 712 पदों को मंजूरी

PhysicalTaechers Salary Increased: वहीं कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालय 712 पदों की स्वीकृति दी गई है। जबकि संख्या की संगणक के 534 पर कृषि संख्या की अनुदेशक की 178 पदों की मंजूरी दी गई है। कृषि विभाग के अंतर्गत कृषि अधीनस्थ सेवा कोटी पांच पौधा संरक्षण नियमावली 2025 को मंजूरी दी गई है। साथ ही औरंगाबाद में अनुसूचित जाति जनजाति भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनेगा।