Shambhavi Chaudhary Viral Video || Image- Idukki Congress Sevada FILE
Shambhavi Chaudhary Viral Video: पटना: लोकजन शक्ति पार्टी (राम विलास) की समस्तीपुर से सांसद हुए JDU के दिग्गज नेता अशोक चौधरी की बेटी शाम्भवी चौधरी विवादों में घिर गई। इस विवाद की वजह है मतदान के बाद उनका वह वीडियो जिसमे वह कथित तौर पर दोनों हाथ के उँगलियों में स्याही के साथ दिख रही है। विपक्षी दल कांग्रेस और राजद ने उनपर दो बार वोट करने के आरोप मढ़े है। हालांकि एक बड़े अफसर ने दावा किया है कि, उनके दोनों हाथो के उँगलियों में गलती से स्याही लग गई। उन्होंने एक बार ही वोट किया है।
दरअसल 6 नवम्बर को बिहार में प्रथम चरण के लिए वोटिंग हुई। शाम्भवी चौधरी अपने परिजनों के साथ मतदान करने पहुंची थी। वोटिंग के बाद मतदान केंद्र के बाहर खींचीं गईं फोटो और रिकॉर्ड किए गए वीडियो में 27 साल शांभवी अपने पिता, JDU नेता अशोक चौधरी और मां नीता चौधरी के साथ कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। परिवार ने तभी मतदान केंद्र पर मतदान किया था और मीडिया के सामने अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखा रहे थे।
क्लिप में, शांभवी पहले अपना दाहिना हाथ उठाकर स्याही लगी उंगली दिखाती हैं, फिर जल्दी से अपने बाएं हाथ को उठाती हैं, उस पर भी स्याही का निशान लगा है। वीडियो में कैद हुए इस पल को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
Shambhavi Chaudhary Viral Video: वीडियो सामने आने के बाद, RJD की राष्ट्रीय प्रवक्ता कंचना यादव ने X पर वीडियो शेयर किया और हिंदी में लिखा, “यह तो एक अलग ही स्तर का फ्रॉड चल रहा है। ये हैं LJP सांसद शांभवी चौधरी। दोनों हाथों पर स्याही लगी हुई है। मतलब इन्होंने 2 बार वोट किया। जब यह बात सामने आ गई, तो इनके पिता अशोक चौधरी इन्हें आंखों के इशारे से संकेत कर रहे हैं। चुनाव आयोग, यह सब कैसे हो रहा है? इसकी जांच कौन करेगा?”
यह तो एक अलग ही स्तर का फ़्रॉड चल रहा है।
ये हैं LJP सांसद शांभवी चौधरी चौधरी। दोनों हाथों पर स्याही लगी हुई है। मतलब इन्होंने 2 बार वोट किया। जब यह बात सामने आ गई तो इनके पिता अशोक चौधरी इन्हें आँखों के इशारे से संकेत कर रहे हैं।
चुनाव आयोग, यह सब कैसे हो रहा है?
इसकी जाँच कौन… pic.twitter.com/SWs0vg4sYw— Kanchana Yadav (@Kanchanyadav000) November 7, 2025
वही इस विवाद पर मुख्य विपक्षी दल और भाजपा पर वोट चोरी का सीधा आरोप लगाने वाली कांग्रेस कहाँ पीछे रहने वाली थी। उन्होंने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर तस्वीरें शेयर करते हुए व्यंगात्मक लहजे में लिखा, “गजब खेला है”।
गजब खेला है 😉 pic.twitter.com/DKbGp3oVKZ
— Congress (@INCIndia) November 7, 2025
Shambhavi Chaudhary Viral Video: हालांकि इस मामले पर सिर्फ विपक्षी दल ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के यूजर्स ने भी सवाल उठाये और कई मजेदार कमेंट्स किये। एक यूजर ने लिखा, “यह भाव ही सब कुछ कह देता है। ऐसा लगता है कि किसी ने गलती से कैमरे पर कुछ ज्यादा ही खुलासा कर दिया।” एक ने पोस्ट किया, “भारत में चुनाव प्रक्रिया एक मजाक है… इसका एकमात्र कारण जोकर चुनाव आयोग है।”
कुछ लोगों ने तो निर्वाचन आयोग को टैग करके उनकी विश्वसनीयता पर सवाल भी उठाए। एक पोस्ट में लिखा था, “वाह @ECISVEEP! आपकी पारदर्शिता, प्रभावशीलता और मिलनसारिता वाकई काबिले तारीफ है। दक्षिण अफ्रीकी चुनाव प्रमुख यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आप इतने उल्लेखनीय नतीजे कैसे हासिल करते हैं।” एक और यूजर ने बेबाकी से टिप्पणी की, “NDA वालों को 2.2 वोट की अनुमति है क्या @ECISVEEP?”