Vande Bharat: बिहार चुनाव ‘वोटर लिस्ट’ पर टकराव! चुनाव से ऐन पहले इसकी जरूरत क्यों पड़ी? देखिए पूरी रिपोर्ट

Bihar Election: बिहार चुनाव 'वोटर लिस्ट' पर टकराव! चुनाव से ऐन पहले इसकी जरूरत क्यों पड़ी? देखिए पूरी रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 10:53 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 10:53 PM IST

Bihar Election | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • फर्जी वोटर्स और मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर सियासी घमासान
  • वोटर लिस्ट को नए सिरे से तैयार करने का आदेश
  • महागठबंधन का आरोप

नई दिल्ली: Bihar Election बिहार में विधानसभा चुनाव की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। मतदाता सूची में गड़बड़ी और फर्जी वोटर पर सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। राहुल गांधी महाराष्ट्र की तरह बिहार चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जता रहे है तो दूसरी तरफ चुनाव आयोग की बिहार की वोटर लिस्ट को नए सिरे से तैयार करने की कवायद ने भी सियासी तूल पकड़ लिया है।

Read More: ‘Cow’s brain in biology class: जीव विज्ञान पढ़ाने कक्षा में ले आया ‘गाय का मष्तिष्क!’.. भारी विरोध के बाद स्कूल ने किया बायो के टीचर सस्पेंड

Bihar Election महाराष्ट्र में फर्जी वोटर्स पर मचे बवाल के बीच अब बिहार में भी मतदाता सूची को लेकर घमासान शुरू हो गया है। महागठबंधन के नेता सीधे-सीधे बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग पर मनमानी करने का आरोप लगा रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि महाराष्ट्र की तर्ज पर बिहार विधानसभा चुनाव में भी धांधली करने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

Read More: Bilaspur Road Accident News: तेज रफ़्तार मालवाहक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर 

दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट को नए सिरे से तैयार करने के लिए कहा है। मतदाताओं को एक गणना फॉर्म जमा करना होगा, और 2003 के बाद पंजीकृत लोगों को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए अतिरिक्त दस्तावेज भी देने होंगे। चुनाव आयोग के इसी फैसले के खिलाफ महागठबंधन के नेताओं ने मोर्चा खोलते हुआ आरोप लगाया कि बीजेपी सारे हथकंडे चुनाव हारने के डर से बचने के लिए करवा रही।

Read More: ‘Cow’s brain in biology class: जीव विज्ञान पढ़ाने कक्षा में ले आया ‘गाय का मष्तिष्क!’.. भारी विरोध के बाद स्कूल ने किया बायो के टीचर सस्पेंड

इससे पहले ममता बनर्जी ने भी एक दिन पहले कह चुकी है। बिहार चुनाव के बहाने पूरे देश में NRC लागू करने की तैयारी है, जो कि लोकतंत्र के लिए खतरनाक और अलार्मिंग है। जाहिर है महागठबंधन के नेताओं को इस बात की आपत्ति है कि आखिरी बार जब वोटर लिस्ट में संशोधन हुआ था, तो उसमें 2 साल लगे थे। ऐसे में जब बिहार चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचे हैं, तो चुनाव आयोग इसे कैसे पूरा कर सकती है? अब सवाल है कि आखिर चुनाव आयोग वोटर वेरिफिकेशन पर विपक्ष को आपत्ति क्यों है। सवाल ये भी कि चुनाव से ऐन पहले इसकी जरूरत क्यों पड़ी?

बिहार चुनाव 2025 से पहले "मतदाता सूची में गड़बड़ी" का क्या मामला है?

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में फर्जी नामों और गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। विपक्ष का दावा है कि यह जानबूझकर चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है।

क्या बिहार में "फर्जी वोटर" हटाने के लिए नई वोटर लिस्ट बनाई जा रही है?

चुनाव आयोग ने नई वोटर लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया है। इसके तहत मतदाताओं को फॉर्म भरना होगा और 2003 के बाद पंजीकृत लोगों को अपनी नागरिकता साबित करनी होगी।

बिहार चुनाव में "एनआरसी" लागू करने की आशंका क्यों जताई जा रही है?

विपक्ष और ममता बनर्जी का कहना है कि यह प्रक्रिया एनआरसी जैसी है, जिससे गरीब और वंचित वर्ग प्रभावित हो सकते हैं। इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया जा रहा है।