बकरी चराने जंगल गई थी 14 साल की नाबालिग, दरिंदों ने कर डाला ये काम, कोयले की भट्टी में इस हाल में मिली किशोरी

बकरी चराने जंगल की ओर गई थी 14 साल की नाबालिग, दरिंदों ने कर डाला ये काम! 14-year-old girl burnt after gang-rape

  •  
  • Publish Date - August 3, 2023 / 02:53 PM IST,
    Updated On - August 3, 2023 / 02:53 PM IST

14-year-old girl burnt after gang-rape

भीलवाड़ा। 14-year-old girl burnt after gang-rape राजस्थान से एक बेहद ही शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां बकरी चराने गई एक किशोरी के साथ पहले गैंगरेप किया, जिसके बाद कोयले की भट्टी में डाला गया। पुलिस ने कोयले की भट्टी से किशोरी के शव से एक चांदी का कड़ा बरामद किया। पुलिस ने इस घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद आसपास इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Read More: झमाझम बरसेंगे बदरा, एमपी में बारिश का रेड अलर्ट जारी, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 

14-year-old girl burnt after gang-rape मिली जानकारी के अनुसार, घटना राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, किशोरी रोज की तरह बुधवार सुबह 8-9 बजे घर से बकरियां चराने के लिए जंगल में गई थी और रोजना ढाई बजे तक बकरियां लेकर घर लौट आती थी, बुधवार को सारे बकरियां घर तो आई लेकिन किशोरी घर नहीं आई। जिसके बाद उनके परिजनों ने उनकी काफी तलाशी की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

Read More: CG News: हनीट्रैप के जाल में फंसा LIC एजेंट, पत्नी की सहेली ने रची ऐसी साजिश, लूटे 11 लाख रुपये  

जिसके बाद तलाशी के लिए परिजनों ने जंगल की ओर गए। जहां चार- पांच कोयला भट्टियों में से एक जलती मिली। परिजनों को एक ही भट्टी जलने और दुर्गंध आने पर शंका हुई। इस पर जलती भट्टी की राख को खंगाला गया तो उसमें चांदी का एक कड़ा मिला। इससे किशोरी की पहचान की गई। परिजनों ने रात में ग्रामीणों को एकत्रित करके इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस भट्टी की आग को बुझाकर भट्टी सहित आस-पास के स्थान को सुरक्षित करते हुए उच्चाधिकारियों को हालात बताए और इसके बाद एएसपी शाहपुरा किशोरी लाल, डीएसपी कोटड़ी श्यामसुंदर विश्नोई मौके पर पहुंचे।

Read More: लैपटॉप-टैबलेट के आयात पर लगा ‘अंकुश’, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

इस घटना के सामने आने के बाद पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कालू लाल गुर्जर, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे। कालू लाल गुर्जर ने मांग की है कि किशोरी के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए, हत्यारों को फांसी की सजा मिले और पूरे पुलिस थाने को निलंबित किया जाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देर रात जब बालिका नहीं मिली तो परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गए लेकिन उन्हें एक बार टाल दिया गया।

Read More: Jailer का ट्रेलर जारी होते ही Social Media पर आया भूचाल, रजनी​कांत का एक्शन देखने टूट पड़े लोग

भीलवाड़ा के एसपी आदर्श सिंधु ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘पुलिस ने लड़की का कड़ा और जूते बरामद किए हैं। केस की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी जांच में शामिल किया गया है। हड्डियों के नमूने लिए गए हैं और डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।’ कोटरी पुलिस स्टेशन के एसएचओ खिवराज सिंह ने कहा कि आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें