bhilAI accident news
Bhilai Accident News: भिलाई: भिलाई शहर के सेंट्रल एवेन्यू रोड पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस भीषण हादसे में कार में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए, हालांकि सभी को चोटें आई हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना रविवार देर रात भिलाई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल एवेन्यू रोड पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति से आ रही थी और अचानक चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया। कार डिवाइडर से इतनी जोर से टकराई कि आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला।
Bhilai Accident News: हादसे के वक्त कार में तीन युवक सवार थे, जिनकी किस्मत अच्छी थी कि गाड़ी के पूरी तरह पलटने या सड़क पर दूसरी किसी गाड़ी से टकराने जैसी गंभीर स्थिति नहीं बनी। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को तुरंत नजदीकी दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी की हालत फिलहाल स्थिर है और घबराने की कोई बात नहीं है।
Bhilai Accident News: स्थानीय लोगों का कहना है कि सेंट्रल एवेन्यू पर पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक न तो स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं, न ही पर्याप्त चेतावनी संकेतक लगाए गए हैं। पुलिस की गश्त भी सिर्फ मुख्य चौराहों तक सीमित रहती है, जिससे रात के समय स्पीड पर कोई लगाम नहीं लगती।