पूरे देश में पहले नम्बर पर ट्रेंड हुआ ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’, एक दूसरे को लोग दे रहे राज्य स्थापना दिवस की बधाई

पूरे देश में पहले नम्बर पर ट्रेंड हुआ 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया', एक दूसरे को लोग दे रहे राज्य स्थापना दिवस की बधाई

  •  
  • Publish Date - November 1, 2021 / 03:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

रायपुर, 01 नवंबर 2021। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 22 वें स्थापना दिवस पर सोशल मीडिया में आज हैशटेग छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया #ChhattisgarhiyaSableBadhiya पूरे देश में पहले नम्बर पर ट्रेण्ड करता हुआ छाया रहा। लोगों ने ट्विटर पर इस हेशटेग के साथ एक दूसरे को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। राज्य में 21 सालों में हुए विकास और उपलब्धियों पर भी पोस्ट करते हुए इस हेशटेग का जमकर इस्तेमाल किया गया।

ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों को 26 नवंबर तक रद्द करें, नहीं तो दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन तेज़ किया जाएगा: टिकैत

उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट से उबरने के बाद इस वर्ष छत्तीसगढ़ में धूमधाम के साथ राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरागांधी तथा पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के कृतित्व और व्यक्तित्व पर संगोष्ठी के आयोजन को भी राज्योत्सव के साथ संयुक्त कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, केरल के स्थापना दिवस पर बधाई दी

आयोजन की शुरूआत 28 अक्टूबर से हुई जिसका समापन एक नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह के साथ हो रहा है।