Keshkal Ghati News : केशकाल घाट में 1 से 3 दिसंबर तक प्रतिबंधित रहेगा भारी वाहनों का प्रवेश, जानें क्यों किया आज्ञा डाइवर्ट

Keshkal Ghati News : केशकाल घाटी में खराब सड़क के कारण 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक भारी वाहनों को प्रतिबंध करने एसडीएम ने निर्देश जारी किया है ।

  •  
  • Publish Date - November 30, 2023 / 10:26 PM IST,
    Updated On - November 30, 2023 / 10:26 PM IST

प्रकाश नाग की रिपोर्ट

केशकाल : Keshkal Ghati News : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल घाटी में खराब सड़क के कारण लगातार जाम लगते रहता है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा पेंच मरम्मत करने के लिए 18 नवम्बर से 30 नवम्बर तक 12 दिनों के लिए भारी मालवाहक गाड़ियों को विश्रामपुरी से डाइवर्ट किया गया था। इस बीच 70 प्रतिशत भी मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो पाया है और अभी फिर से 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक भारी वाहनों को प्रतिबंध करने एसडीएम ने निर्देश जारी किया है ।

यह भी पढ़ें : K K Mishra On Exit Poll : प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार, सीएम बनेगा ये दिग्गज, कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष ने दिया चौकाने वाला बयान 

राहगीरों ने जाहिर की नाराजगी

Keshkal Ghati News : डायवर्टेड रुट से आवागमन करने के कारण ट्रक मालिकों को भी खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है। 12 दिनों तक घाट में भारी वाहनों को प्रतिबंध कर मरम्मत कार्य शुरू किया गया था, लेकिन 70 प्रतिशत तक भी ठीक कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। इन 12 दिनों में 3 दिन से अधिक मरम्मत कार्य बंद भी रहा साथ ही आज 30 नवम्बर अंतिम दिवस भी प्लांट में खराबी होने के चलते निर्माण कार्य को रोक दिया गया था। इस दौरान IBC24 के संवाददाता ने राहगीरों से जब सड़क मरम्मत के बारे में पूछा गया तो काफी नाराजगी जाहिर करते हुए बहुत ही धीमी गति से कार्य होना व खानापूर्ति करने की बात कही गई।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp