Home » Breaking-news » Home Minister Amit Shah reached the site of the plane crash
अहमदाबाद: Ahmedabad Plane Crash LIVE Update: अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन में पूर्व CM रुपाणी सवार थे। इसके पहले उनका बोर्डिंग पास सामने आया था। अब उनके निधन की खबर सामने आ रही है। गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया था। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, उसी प्लेन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे, वो अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे।
भोपाल......
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को होने वाले अपने सभी कार्यक्रम किये निरस्त
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विमान दुर्घटना में दिवंगतों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शुक्रवार 13 जून को होने वाले अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिये हैं..
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुर्घटना से मैं हताश हूँ और पूरा देश भी दुखी है।
बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
गुना
पूर्व कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने वीडियो किया जारी
कांग्रेस ने निष्कासन का दिया नोटिस
राहुल गांधी PM बनेंगे या नहीं पर दिया जवाब
कहा- मैं ज्योतिष थोड़ी हूं, इसलिए किया खारिज
कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई, लेकिन अब कार्यकर्ता शर्मिंदा है
राहुल गांधी पाकिस्तान के PM से भी आगे निकल गए
जो सवाल पाकिस्तान के PM ने नहीं पूछा वह सवाल उन्होंने पूछे
मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा- लक्ष्मण सिंह
नोटिस से बाहर नहीं किया जा सकता
अब जनता और कार्यकर्ता तय करेंगे दिशा
बारात के घोड़े जैसे बयान पर तंज
जिसकी बारात नहीं निकली, वो क्या जाने
अंबिकापुर- वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान
जीएसटी कार्रवाई को लेकर व्यपारियों को दी चेतावनी
कोई व्यापारी फर्जी बिल बेचने का गोरखधंधा कर रहा है
तो उस पर की जाएगी कठोर से कठोर कार्रवाई
गलत तरीके से शासन प्रशासन को झुकाने का काम करेंगे तो स्वीकार नहीं
कोई GST अधिकारी अवैध वसूली करता है तो जानकारी दीजिये
उस अधिकारी के खिलाफ करवाऊंगा ACB की रेड
अंबिकापुर- वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान
महतारी वंदन योजना को लेकर वित्तिय भार पड़ने को लेकर बोले
70 लाख माताओं को 1 हजार प्रतिमाह देने के कारण पड़ रहा है वित्तीय भार
सरकार की गारंटी में शामिल था इसलिए प्रतिबद्धता के साथ लागू कर रहे है
मगर इसके साथ साथ सरकार राजस्व को बढ़ाने और
आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का भी काम कर रही है
मंडला
कंप्यूटर सेंटर के बाहर से छात्रा का अपहरण
2 युवकों ने युवती को बाइक पर बिठाकर ले गए
बाइक पर दोनों युवक के बीच में बैठी दिखी युवती
घटना का वीडियो भी आया सामने
घंसौर के पास देखी गई है लड़की
कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी
भोपाल
संदिग्ध हालत में 06 मंजिला बिल्डिंग से गिरी स्कूली छात्रा...
मौके पर ही तोड़ा दम, 11th क्लास की स्टूडेंट...
शाम को कोचिंग से आने के बाद पहुंची छत पर....
ग्वालियर की रहने वाली मृतिका का परिवार दो साल पहले ही भोपाल शिफ्ट हुआ था...
कटनी
GST टीम ने जय रोड लाइंस में मारा छापा
2 गाड़ियों को GST टीम ने मौके पर पकड़ा
दोनों गाड़ी में बड़ी मात्रा में परचून समान मिली
गाड़ियों में भरे माल के दस्तावेजों की जांच जारी
GST और टैक्स चोरी के संदेह में की जा रही जांच
कुठला थाना क्षेत्र के जय रोड़ लाइंस का मामला
भोपाल...
भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट कैंसिल...
इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E7292 भोपाल अहमदाबाद कैंसिल....
अहमदाबाद एयरपोर्ट से क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण फ्लाइट को अगले 24 घंटे के लिए किया रद्द...
रायपुर...
शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार विजय भाटिया को कोर्ट में किया पेश...
EOW की 11 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर किया गया कोर्ट में पेश...
कोर्ट ने 14 दिन यानी 26 जून तक न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल...
पुलिस रिमांड के दौरान विजय भाटिया से EOW को घोटाले से जुड़ी अहम जानकारियां मिली...
आरोपी विजय भाटिया को ACB/EOW कोर्ट में किया गया था पेश...
बलरामपुर
ग्रामीणों का धर्मांतरण कराने का मामला
मामले में आया नया मोड़ सामने
राजपुर तहसीलदार और SDM पर लगाया गंभीर आरोप
भाजपा मंडल अध्यक्ष और नपं अध्यक्ष ने लगाया आरोप
कहा- SDM ने दिया था सभा करने का परमिशन
सरकारी अधिकारियों की शह पर चल रहा हैं धर्मानांतरण का खेल
विधायक और सांसद से की मामले की शिकायत
जगदलपुर
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान
बस्तर के गांव नक्सली मुक्त होने के लिए आगे आ रहे
बस्तर विश्वविद्यालय में भर्ती को लेकर होगी जांच गलत करने वाले होंगे दण्ड के भागी
मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां पर कहा बस्तर तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति देशभर में कई विकास के कार्य हुए
बस्तर की बोध घाट परियोजना पर कहां की कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योजनाओं के नाम पर सिर्फ राजनीति की
भोपाल
राजाभोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने जताया घटना पर दुख..
भारत की एविएशन दुनिया की सबसे सुरक्षित, लेकिन यह हादसा कैसे हुआ, कारण सामने आएगा...
मौसम भी वजह हो सकता है...
अनुभवी पायलेट, एयरक्राफ्ट इंजीनियर से ग्राउंड पर मिली मंजूरी के बाद ही फ्लाइट ने भरी होगी उड़ान....
अब ब्लैक बॉक्स से ही कारण सामने आएगा...
चाहे डोमेस्टिक हो या इंटरनेशनल, सभी फ्लाइट के लिए सेफ्टी मापदंड एक ही है, जरा सी चूक बनी हादसे की वजह...
यही वजह है कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी हर दो महीने में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन, संबंधित विभाग के मंत्री, अधिकारियो के साथ मीटिंग कर एयरपोर्ट के आसपास निर्माण कार्यो की जानकारी देती है, ताकि हटाया या रोका जा सकें...
लंबे समय बाद यह हादसा हुआ दुखद है....
गुना: अहमदाबाद में हुआ भीषण विमान हादसा
राजगढ़ सांसद रोडमल नागर ने जताया दुख
गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी भी विमान में थे मौजूद
हादसे में अब तक 100 से ज़्यादा शव मिलने की सूचना
ईश्वर से सभी यात्रियों की सलामती की कामना है
अहमदाबाद विमान हादसा अपडेट
एयर इंडिया ने x पर पोष्ट कर दी जानकारी
अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट क्रैस
AI171 आज उड़ान भरने के बाद हुई दुर्घटनाग्रस्त
बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री थे सवार
169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक
1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा
हादसे की जानकारी के लिए नंबर जारी किया गया
एयर इंडिया कर रही है घटना की जांच
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने ट्वीट किया, "लंदन जाने वाले विमान, जिसमें कई ब्रिटिश नागरिक सवार थे, के भारतीय शहर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने के दृश्य विनाशकारी हैं। जैसे-जैसे स्थिति विकसित हो रही है, मुझे अपडेट किया जा रहा है, और इस अत्यंत दुखद समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं।"
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने ट्वीट किया, "लंदन जाने वाले विमान, जिसमें कई ब्रिटिश नागरिक सवार थे, के भारतीय शहर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने के दृश्य विनाशकारी हैं। जैसे-जैसे स्थिति विकसित हो रही है, मुझे अपडेट किया जा रहा है, और इस अत्यंत दुखद समय में मेरी… pic.twitter.com/mx3ot5f1kL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2025
अहमदाबाद विमान दुर्घटना | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अहमदाबाद में एक दुखद दुर्घटना हुई है। एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह लंदन जा रहा था। बहुत सारे यात्रियों की जान चली गई है। मैं यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं... शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं..."
#WATCH अहमदाबाद विमान दुर्घटना | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अहमदाबाद में एक दुखद दुर्घटना हुई है। एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह लंदन जा रहा था। बहुत सारे यात्रियों की जान चली गई है। मैं यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं... शोक… pic.twitter.com/LF4a4QKy1C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2025
अहमदाबाद विमान हादसा....
एमपी बीजेपी ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित किए....
आज भोपाल में होने वाली प्रोफेशनल मीट हुई स्थगित...
सीएम डॉ मोहन यादव,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल होने वाले थे....
हमें अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की जानकारी है। ब्रिटेन भारत में स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तत्काल तथ्यों को जानने और इसमें शामिल लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है। जिन ब्रिटिश नागरिकों को वाणिज्य दूतावास संबंधी सहायता की आवश्यकता है या जिन्हें अपने मित्रों या परिवार के बारे में चिंता है, उन्हें 020 7008 5000 पर कॉल करना चाहिए: ब्रिटेन सरकार
हमें अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की जानकारी है। ब्रिटेन भारत में स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तत्काल तथ्यों को जानने और इसमें शामिल लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है। जिन ब्रिटिश नागरिकों को वाणिज्य दूतावास संबंधी सहायता की आवश्यकता है या जिन्हें अपने मित्रों… pic.twitter.com/ggWl17HKTR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2025
भोपाल
भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट को रोका गया...
रनवे पर उड़ने के लिए तैयार थी फ्लाइट.....
अहमदाबाद एयरपोर्ट में हादसे के बाद रनवे पर नो फ्लाइट मूवमेंट के चलते भोपाल से उड़ने वाली फ्लाइट रोकी गई...
दोपहर 2: 20 बजे भोपाल से राजाभोज एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरती है इंडिगो की फ्लाइट....
एयर इंडिया ने कहा, "अहमदाबाद से दोपहर 1:38 बजे रवाना हुई इस उड़ान में बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक हैं, 53 ब्रिटिश नागरिक हैं, 1 कनाडाई नागरिक है और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा… pic.twitter.com/SNRKlPGmTc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2025
अहमदाबाद, गुजरात: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "शुरुआती तौर पर हमें पता चला कि लंदन जाने वाला एयर इंडिया का विमान डॉक्टरों के हॉस्टल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। 2-3 मिनट के भीतर ही पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। लगभग 70-80% क्षेत्र साफ हो चुका है। सभी एजेंसियां यहां काम कर रही हैं..."
#WATCH अहमदाबाद, गुजरात: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "शुरुआती तौर पर हमें पता चला कि लंदन जाने वाला एयर इंडिया का विमान डॉक्टरों के हॉस्टल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। 2-3 मिनट के भीतर ही पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। लगभग 70-80% क्षेत्र साफ हो चुका है। सभी… pic.twitter.com/0GnQTGbnAu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2025
अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने ट्वीट किया, "हम एयर इंडिया फ़्लाइट 171 की त्रासदी से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्हें अकल्पनीय क्षति हुई है। हम सभी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और ज़मीन पर मौजूद परिवारों को पूरा समर्थन दे रहे हैं।"
अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने ट्वीट किया, "हम एयर इंडिया फ़्लाइट 171 की त्रासदी से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्हें अकल्पनीय क्षति हुई है। हम सभी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और ज़मीन पर मौजूद परिवारों को पूरा समर्थन दे रहे… pic.twitter.com/Kk1pkQg8ul
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2025
अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
#WATCH अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। pic.twitter.com/tB37h9EJql
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की। उन्होंने उनसे अहमदाबाद जाकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि विमान दुर्घटना के बाद प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाए: सूत्र
"बहुत दुख के साथ मैं पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद लंदन गैटविक से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 171 आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हमारी संवेदनाएं इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं। इस समय, हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों का समर्थन करने पर है। हम साइट पर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ कर रहे हैं। जैसे ही हमें और अधिक सत्यापित जानकारी प्राप्त होगी, आगे के अपडेट साझा किए जाएंगे। एक आपातकालीन केंद्र सक्रिय कर दिया गया है और जानकारी मांगने वाले परिवारों के लिए सहायता टीम स्थापित की गई है, "एयर इंडिया के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने कहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की और अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना का जायजा लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि वे बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने मंत्री को निर्देश दिया है कि वे सभी आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराएं और स्थिति के बारे में नियमित रूप से अपडेट रहने को कहा है। सभी संबंधित एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास जारी हैं: राममोहन नायडू का कार्यालय
एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना के परिणामस्वरूप, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अहमदाबाद फिलहाल चालू नहीं है। अगली सूचना तक सभी उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए हैं: SVPIA प्रवक्ता
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने ट्वीट किया, "अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और व्यथित हूं। हम उच्चतम अलर्ट पर हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी विमानन और आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बचाव दल को तैनात कर दिया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि चिकित्सा सहायता और राहत सहायता घटनास्थल पर पहुंचाई जाए..."
एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, उड़ान संख्या AI-171 के लिए अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 242 लोग संवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA)
पशु तस्करी के आरोप में दो युवकों को आधा सिर…
8 hours agoLIC FD Interest Rates 2025: बिना मेहनत के हर महीने…
10 hours ago