21वीं सदी के इन विधायकों को नहीं आता लैपटॉप चलाना, 484 में से मात्र 57 MLA ने पूछे ऑनलाइन सवाल

21वीं सदी के इन विधायकों को नहीं आता लैपटॉप चलाना! more than 100 mlas of madhya-pradesh not know how to operate laptop

  •  
  • Publish Date - August 7, 2021 / 04:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

MP MLA

भोपाल: कोरोना महामारी के इस दौर में कई काम ऑनलाइन हो रहे है। मध्यप्रदेश में भी विधायकों को लैपटॉप दिए गए ताकि वे विधानसभा में ऑनलाइन सवाल पूछ सके और दूसरे काम निपटा सकें। लेकिन हैरानी बात ये है कि विधानसभा के सौ से ज्यादा विधायकों को अब तक लैपटॉप चलाना ही नहीं आता है।

Read More: मध्यप्रदेश में चारो ओर पानी ही पानी, सड़के और खेत तालाब में तब्दिल, कई गांवों का संपर्क कटा

बता दें कि एमपी विधानसभा का आगामी सत्र 9 अगस्त से शुरू होना है। मात्र 57 विधायकों ने 484 ऑनलाइन सवाल पूछे हैं, जबकि ऑफलाइन 700 सवाल लगे हैं। इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का कहना है कि कई विधायक दूरदराज ग्रामीण इलाकों में रहते हैं, जहां इंटरनेट की सेवा नहीं होती है। तो वहीं बीजेपी और कांग्रेस विधायकों ने भी अपने-अपने तर्क दिए।

Read More: आरक्षक ने दौड़ाकर आरोपी को पकड़ा, तो पुलिसकर्मी को ही चाकू मारकर फरार हुआ शातिर, लेकिन कानून के लंबे हाथ से धर दबोचा