लक्ष्मी पूजा के दिन IPS रतन लाल डांगी ने कराया गाय का प्रसव, तस्वीरें ट्वीट कर बोले- ‘अंदर का किसान आज भी जिंदा है’

गोर्वधन पूजा के दिन IPS रतन लाल डांगी ने कराया गाय का प्रसव, तस्वीरें ट्वीट कर बोले- 'अंदर का किसान आज भी जिंदा है'

  •  
  • Publish Date - November 5, 2021 / 10:44 AM IST,
    Updated On - November 28, 2022 / 10:49 PM IST

रायपुर। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतन लाल डांगी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक गाय के प्रसव की तस्वीरें शेयर किया है। गाय के प्रसव का एक वीडियो भी सामने आया है।  वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि गाय का प्रसव कराने के लिए दो लोगों को काफी जद्दोजदह करना पड़ रहा है, और उन्हे गाय के नवजात शिशु को बाहर लाने में सफलता और गाय को प्रसव पीड़ा से मुक्ति मिल जाती है।

ये भी पढ़ें: LIVE केदारनाथ मंदिर में PM मोदी ने की पूजा, महाकाल मंदिर में CM शिवराज ने किया रुद्राभिषेक..देखें

जाहिर है कि गोवर्धन पूजा के प्रारंभ और लक्ष्मी पूजा के दिन इससे बड़ा पुण्य कार्य कुछ हो नहीं सकता। आईपीएस रतन लाल डांगी ने तस्वीरों के साथ ही लिखा है कि “परिवार में नन्ही ‘लक्ष्मी’ का स्वागत” जब गाय की देखभाल करने वाले की अनुपस्थिति में देर रात आपको ही गाय का प्रसव कराना पड़े । अनुभव हमेशा काम आता है ।(अंदर का किसान आज भी जिंदा है ) #happygovardhanpuja

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोंटा खाकर निभाई परंपरा, गौरा-गौरी पूजा में शामिल होकर की प्रदेश के खुशहाली की कामना