पुजारी ने महिला को बाल पकड़कर पीटा, पूजा करने आई थी मंदिर, वायरल हुआ वीडियो

पुजारी ने महिला को बाल पकड़कर पीटा! Priest Beaten a Lady in Who come Temple for Worship

  •  
  • Publish Date - August 7, 2021 / 05:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

Pujari ne pita

दरभंगा: जिले के एक मंदिर से महिला की पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला मंदिर में पूजा करने आई थी, लेकिन कोविड प्रोटाकॉल के चलते उसे मंदिर में प्रवेश करने नहीं दिया गया। वहीं, जब महिला ने पुजारी से अंदर जाने की बात कही तो पुजारी भड़क गया और उसके बाल पकड़की पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: मंदिर में पूजा करने आई महिला को पुजारी ने बाल पकड़कर पीटा, अब लिया गया ये एक्शन

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दरभंगा के राज परिसर स्थित मां श्यामा माई मंदिर का है, जहां इलाके की एक महिला दो दिन पहले पूजा करने पहुंची थी। लेकिन मंदिर को कोरोना के चलते बंद कर दिया गया है और भक्तों का प्रवेश वर्जित है। यहां पूजा करने आई महिला को पुजारी ने प्रवेश नहीं दिया और उसकी पिटाई कर दी।

Read More: ट्विटर का बड़ा एक्शन, राहुल गांधी के ट्वीट को हटाया… जानिए क्या है माजरा

हालांकि अभी महिला की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मंदिर प्रशासन ने पुजारी पर एक्शन लेते हुए पूजा के कार्य से हटा दिया है।

Read More: 21वीं सदी के इन विधायकों को नहीं आता लैपटॉप चलाना, 484 में से मात्र 57 MLA ने पूछे ऑनलाइन सवाल