Railway Recruitment 2021: रेलवे में 3366 पदों पर भर्ती, कल से शुरू होंगे आवदेन, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

Railway Recruitment 2021: रेलवे में 3366 पदों पर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवदेन, कल से शुरू होंगे आवदेन

  •  
  • Publish Date - October 3, 2021 / 03:24 AM IST,
    Updated On - November 28, 2022 / 11:17 PM IST

Indian Railways en-route to becoming Green Railway by 2030

Railway Recruitment 2021: आरआरसी पूर्वी रेलवे भर्ती 2021: रेलवे भर्ती सेल, पूर्वी रेलवे (आरआरसी / ईआर) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर 3366 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। चयनित आवेदकों की भर्ती हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, मालदा, कांचरापाड़ा, लिलुआ और जमालपुर डिवीजनों के अपरेंटिस पदों पर की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 3 नवंबर शाम 6 बजे तक है।

आरआरसी ईआर अधिनियम अपरेंटिस भर्ती 2021 विवरण

हावड़ा डिवीजन – 659 पद

फिटर: 281
वेल्डर: 61
मैक (एमवी): 09
मैक (डीएसएल): 17
पेंटर: 09
बढ़ई: 09
लाइनमैन (सामान्य): 09
वायरमैन: 09
रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैक: 17
इलेक्ट्रीशियन: 220
मैकेनिक मशीन टूल रखरखाव (एमएमटीएम): 09

read more: मध्यप्रदेश: अगल-अलग हादसों में 6 की मौत, 9 की हालत गंभीर, कई लोग घायल

सियालदह डिवीजन

फिटर/इलेक्ट्रीशियन: 430
वायरमैन: 89
मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग: 395
लाइनमैन: 40
वेल्डर सी एंड डब्ल्यू: 31
फिटर/मैक (सी एंड डब्ल्यू): 108
वेल्डर (इंजीनियरिंग): 30

मालदा संभाग

इलेक्ट्रीशियन: 40
रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग.मैक: 06
फिटर: 47
वेल्डर: 03
पेंटर: 02
बढ़ई: 02

आसनसोल मंडल

फिटर: 151
टर्नर: 14
वेल्डर (जी एंड ई): 96
इलेक्ट्रीशियन: 110
मैक (डीजल): 41

कांचरापाड़ा कार्यशाला

फिटर: 61
वेल्डर: 36
इलेक्ट्रीशियन: 67
मशीनिस्ट: 06
वायरमैन: 03
बढ़ई: 08
पेंटर: 09

read more: ‘राहुल गांधी ने पंजाब में सरकार को कबाड़ा किया..छत्तीसगढ़ के विधायक दिल्ली में जाकर ग़दर कर रहे’ : CM शिवराज

लिलुआ कार्यशाला

फिटर: 80
मशीनिस्ट: 11
टर्नर: 05
वेल्डर (जी एंड ई): 68
पेंटर जनरल: 05
इलेक्ट्रीशियन: 15
वायरमैन: 15
रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग: 05

जमालपुर कार्यशाला

फिटर: 254
वेल्डर (जी एंड ई): 220
मशीनिस्ट: 48
टर्नर: 48
इलेक्ट्रीशियन: 43
डीजल मैकेनिक: 65
महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 04 अक्टूबर, 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 03 नवंबर, 2021
चयनित उम्मीदवारों की सूची प्रदर्शित करने की तिथि: 18 नवंबर, 2021

आरआरसी ईआर एक्ट अपरेंटिस भर्ती 2021 पात्रता मानदंड: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए और एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।

read more: ड्रोन से गिराए गए हथियार, राइफल, नाइट विजन डिवाइस के साथ कारतूस जब्त

अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां

आयु सीमा: 15 से 24 वर्ष
आवेदन शुल्क: जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थी को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित, जनजाति/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया नि:शुल्क रखी गई है। ध्यान रहे परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।
आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया: चयन योग्यता के आधार पर होगा।