‘बैल कितना भी अड़ियल क्यों न हो, किसान अपना खेत जुतवा ही लेता है’, मोदी सरकार पर संजय राउत का तंज

Sanjay Raut's taunt on Modi government

  •  
  • Publish Date - November 20, 2021 / 02:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:16 AM IST

नई दिल्ली। तीनों कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान करने के बाद विपक्षी दलों के नेता मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

पढ़ें- आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 17 की मौत 100 लापता, पानी में बह रहे शव, उफान में नदियां 

शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा है। राउत ने ट्वीट कर लिखा है कि- बैल कितना भी अड़ियल क्यों न हो, किसान अपना खेत जुतवा ही लेता है।

पढ़ें- IG, DIG अफसरों की नई पदस्थापना, 3 IPS अफसरों को प्रोफार्मा पदोन्नति.. देखिए पूरी सूची

14 महीनों तक चले आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून वापसी का ऐलान किया है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 67 निकायों को मिला स्वच्छता पुरस्कार, राज्य लगातार तीसरी बार स्वच्छता में नंबर वन

इस बीच सरकार और किसानों के बीच कई बार बातचीत की कोशिशें हुईं। अब कानून वापसी के ऐलान के बाद शिवसेना नेता ने एक ट्वीट कर तंज कसा है।

पढ़ें- इंदौर का पंच, लगातार 5वीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना, भोपाल को 7वीं रैंक

शिवसेना के नेता संजय राउत ने ट्वीट में लिखा, “बैल कितना भी अड़ियल क्यों न हो, किसान अपना खेत जुतवा ही लेता है. जय जवान, जय किसान!!”