Heavy rains wreak havoc in Andhra Pradesh, Tamil Nadu, 17 killed, 100 missing, bodies flowing in water

आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 17 की मौत 100 लापता, पानी में बह रहे शव, उफान में नदियां

Heavy rains wreak havoc in Andhra Pradesh, Tamil Nadu, 17 killed, 100 missing, bodies flowing in water

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : November 20, 2021/1:43 pm IST

आंध्रप्रदेश। राज्य में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। शुक्रवार को रायलसीमा के तीन जिलों, एक दक्षिणी तटीय जिले में 20 सेंटीमीटर तक भारी वर्षा होने से भयंकर तबाही हुई है और वर्षाजनित घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो गई और 100 लोग लापता है। तिरुपति में सैकड़ों तीर्थयात्री भीषण बाढ़ में फंस गए हैं।

पढ़ें- IG, DIG अफसरों की नई पदस्थापना, 3 IPS अफसरों को प्रोफार्मा पदोन्नति.. देखिए पूरी सूची

घाट रोड और तिरुमाला हिल्स के रास्ते बंद हैं। तिरुपति के बाहरी इलाके में स्थित स्वर्णमुखी नदी में बाढ़ आ गई है और जलाशयों में पानी भर गया है। कई लोगों के बाढ़ में फंसे होने की खबर है। राज्य परिवहन की तीन बसें भी फंस गई और 12 को बचाया नहीं जा सका।

पढ़ें- इंदौर का पंच, लगातार 5वीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना, भोपाल को 7वीं रैंक

कडप्पा जिले में अब भी 12 लोग लापता हैं तथा वायुसेना, एसडीआरएफ और अग्निशमन सेवाओं के कर्मियों ने आकस्मिक बाढ़ में फंसे कई लोगों को बचाया।

पढ़ें- नक्सलियों ने मचाया तांडव, बम ब्लास्ट कर रेलवे पटरी को उड़ाया, कई ट्रेनें रद्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से फोन पर बात की और स्थिति के बारे में जानकारी ली एवं राज्य को सभी सहायता पहुंचाने का वादा किया।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 67 निकायों को मिला स्वच्छता पुरस्कार, राज्य लगातार तीसरी बार स्वच्छता में नंबर वन

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। उफनती नदियों एवं नहरों से कई जिलों में बाढ़ आ गई है, कुछ स्थानों पर सड़कें टूट गयी हैं और जनजीवन पटरी से उतर गया है।

 

=>>IBC24 News के Whatsapp Group से जुड़ने Click करें.