शराब दुकान के सामने स्कूली बच्चों ने लगाई पाठशाला, श से शराब..च से चखना..प से पानी पाउच पढ़ाकर जताया विरोध..देखें वीडियो

शहर के कोतवाली थाना इलाके में शराब दुकान के सामने स्कूली बच्चों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए शराब दुकान का विरोध किया और यहां से शराब दुकान हटाने की मांग की।

  •  
  • Publish Date - September 25, 2021 / 02:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

धमतरी। शहर के कोतवाली थाना इलाके में शराब दुकान के सामने स्कूली बच्चों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए शराब दुकान का विरोध किया और यहां से शराब दुकान हटाने की मांग की।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी एम सुधीरन ने केपीसीसी की राजनीति मामलों की समिति से इस्तीफा दिया

अनोखे विरोध प्रदर्शन में बच्चों ने शराब दुकान के सामने पाठशाला लगाकर पढ़ाई कराई। इस दौरान बच्चों ने विरोध स्वरूप में क से काजू, डि से डिस्पोजल, प से पानी पाउच, श से शराब और च से चखना पढ़ाकर विरोध किया।

ये भी पढ़ें: बिजली सब स्टेशन में करंट लगने से 1 युवक की मौत, 1 की हालत गंभीर, ट्रांसफॉर्मर में ऑयल चेंज करते वक्त हादसा