Squid Game Season 2 Leaked On Movies4u, Bolly4u, Movierulz, Bappam, IBomma, Filmyzilla & Vegamovies

साल 2021 में आई साउथ कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। अब इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है, जिसका फैंस को लंबे समय से इंतजार था।

Squid Game Season 2 Leaked On Movies4u, Bolly4u, Movierulz, Bappam, IBomma, Filmyzilla & Vegamovies

Image Credit: WebGrab / Netflix

Modified Date: March 27, 2025 / 07:02 pm IST
Published Date: February 27, 2025 10:40 am IST

Squid Game Season 2 Leaked On Movies4u, Bolly4u, Movierulz, Bappam, IBomma, Filmyzilla & Vegamovies:- साल 2021 में आई साउथ कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। इसे नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज का दर्जा मिला। अब इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है, जिसका फैंस को लंबे समय से इंतजार था। अगर आप भी इसे देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले इस रिव्यू को जरूर पढ़ें।

पहले सीजन में 456 खिलाड़ियों के बीच एक खूनी खेल खेला गया था। प्लेयर नंबर 456 ने जीत हासिल की, जबकि बाकी खिलाड़ियों को खेल के दौरान मार दिया गया। दूसरे सीजन में प्लेयर नंबर 456 यानी ली जंग-जे जीत के बाद भी फिर से गेम में शामिल होता है। Squid Game Season 2 के लिए सबसे बुरी खबर यह है की अब इसे भी Movies4u, Bolly4u, Movierulz, Bappam, IBomma, Filmyzilla & Vegamovies जैसी साइट्स ने लीक कर दिया है जिससे अब इसकी कमाई में बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

Squid Game 2 Cast and Crew

Role Name Remarkable Contribution
Director Hwang Dong Hyuk Creator of both seasons
Main Actor (Player 456) Lee Jung Jae Lead character, continues from Season 1
Supporting Actor Wi Ha Joon Played key supporting role
Villain Lee Byung Hun Main antagonist in the series
New Player Im Si Wan New participant in the deadly game
New Player Kang Ha Neul Joins the game with unique motives
Supporting Cast Park Sung Hoon Adds depth to the narrative
Supporting Cast Jo Yu Ri Portrays an emotional character
Supporting Cast Yang Dong Gyun Brings suspenseful twists
Squid Game Season 2 Leaked On Movies4u, Bolly4u, Movierulz, Bappam, IBomma, Filmyzilla & Vegamovies

Squid Game 2: कहानी में नए ट्विस्ट लेकिन रोमांच थोड़ा कम

Squid Game 2 Review in Hindi: 2021 में आई नेटफ्लिक्स की साउथ कोरियन सीरीज स्क्विड गेम ने दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल की थी। इसके पहले सीजन ने दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखा। अब इसका दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है। सीजन 2 में 7 एपिसोड हैं, जो करीब 1-1 घंटे लंबे हैं। दूसरे सीजन की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पहला सीजन खत्म हुआ था। प्लेयर नंबर 456 (ली जंग-जे) इस बार भी गेम में शामिल होता है।

 ⁠

साथ ही, कुछ नए खिलाड़ी जैसे एक मां-बेटे की जोड़ी, एक कपल और एक प्रेग्नेंट महिला को कहानी में जोड़ा गया है। पहले दो एपिसोड थोड़े धीमे हैं और भूमिका बनाने में समय लेते हैं, लेकिन तीसरे एपिसोड से रोमांच शुरू हो जाता है। गेम्स में कुछ पुराने खेल वापस आते हैं, लेकिन नए ट्विस्ट के साथ। हालांकि, पहले सीजन जैसा रोमांच और सस्पेंस इस बार उतना मजबूत नहीं लगता।

एक्टिंग और डायरेक्शन

ली जंग-जे ने अपने किरदार को फिर से जीवंत किया है। वाई हा-जून, ली ब्यूंग-हुन और अन्य कलाकारों ने भी अपने-अपने किरदारों में जान डाली है। हर एक्टर ने अपनी भूमिका को पूरी शिद्दत से निभाया है।

डायरेक्टर ह्वांग डोंग ह्युक ने पहले सीजन के मुकाबले इस बार थोड़ा कमजोर प्रदर्शन किया है। शुरुआती एपिसोड में गेम की शुरुआत में देरी कहानी को धीमा बना देती है। हालांकि, सीरीज का प्रोडक्शन वैल्यू और साउंड डिजाइन काफी उच्च स्तर का है।

Disclaimer:- IBC24.In किसी भी प्रकार से मूवीज की पायरेसी या अवैध साइट का सपोर्ट नहीं करता है और न ही इसे बढ़ावा देता है. यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ लोगो को जानकारी देने और जागरूकता फ़ैलाने के लिए लिखा गया है.


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.