रायपुर: Swarna Sharda Scholarship 22 अपने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए IBC24 समाचार चैनल हर साल स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप सम्मान से जिले की टॉपर बेटियों को सम्मानित करता है। इस वर्ष भी प्रदेश टॉपर बेटी-बेटियों को IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षा में सूरजपुर जिले की वेदिका सोनी ने अपना परचम लहराया है। कड़ी मेहनत से नेहा साहू ने बायो ग्रुप में 456 अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। उनके इस मेहनत के लिए IBC24 समाचार चैनल की ओर से स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान किया जा रहा है।
Read More: पंचायत चुनावों की पंचायती खत्म, कल होगा अंतिम चरण का मतदान
Swarna Sharda Scholarship 22 पापा कच्चा बादाम का ठेला लगाते हैं। मेरे लिए पढ़ाई एक ऐसा हथियार है जिससे मैं अपनी तमाम आर्थिक दुष्वारियों को खत्म कर सकती हूं। इसलिए इसमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। पापा के कच्चा बादाम, चना बादाम के ठेले से जो आय होती है, उसीसे मेरा घर चलता है। इस आर्थिक तंगी को मैं कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहती, लेकिन यह एक संघर्ष तो होता ही है। इसलिए अपनी पढ़ाई की तैयारी के बारे में बताने से पहले आईबीसी-24 की स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप का जिक्र कर रही हूं, क्योंकि इसने मुझे फिर से हौसला दिया है। मुझे डॉक्टर बनना है। डॉक्टर के लिए नीट परीक्षा पास करनी होगी। नीट की तैयारी के लिए महंगे कोचिंग्स चाहिए। सच कहूं तो स्वर्ण शारदा ने मुझे डॉक्टर बनने के और करीब पहुंचाया है।
Read More: SI प्रकाश शुक्ला पर ‘गिरी गाज’, शव देने के बदले परिजन से मांगी थी 45 हजार रुपए की रिश्वत
मैं जहां रहती हूं, वहां कोई पढ़ाई का माहौल नहीं है, लेकिन एक दीदी मेरी प्रेरणा बनीं। वे नर्सिंग कर रही हैं। मुझे भी लगा कि मैं क्यों माहौल का बहाना बनाकर पीछे रहूं। पढ़ाई में मेरा प्रदर्शन हमेशा से ही ठीक रहा है। मेरे भाई-बहन भी पढ़ाई में अच्छे हैं। घर में धनाभाव को मैंने कभी अपनी राह का रोड़ा नहीं माना। 12वीं में तो पापा के पास कोचिंग के पैसे भी नहीं थे, लेकिन मौसी ने सहयोग किया। मेरे हाथ में मेहनत है, पढ़ाई की सही दिशा है और पूरी दिनचर्या बनाकर विषयों को समझने की क्षमता है। इसलिए मेरा आत्मविश्वास ठीक है। मुझे खेलने का भी शौक है। क्रिकेट मेरे प्रिय खेलों में से एक है। खाली वक्त में अच्छे कार्यक्रम आते हैं तो टीवी भी देखती हूं।
Read More: पुलिस ने जब्त किया 2,500 किलो से अधिक गोमांस, 10 लोगों को किया गिरफ्तार