Dulha Dulhan News: अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हुई दूल्हा-दुल्हन की शादी, डॉक्टरों के सामने लिए सात फेरे, जानिए क्यों हुआ ऐसा

Dulha Dulhan News: अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हुई दूल्हा-दुल्हन की शादी, डॉक्टरों के सामने लिए सात फेरे, जानिए क्यों हुआ ऐसा

  •  
  • Publish Date - November 22, 2025 / 11:00 PM IST,
    Updated On - November 22, 2025 / 11:00 PM IST

Dulha Dulhan News

HIGHLIGHTS
  • शादी से पहले दुल्हन का एक्सीडेंट, अस्पताल बना शादी का वेन्यू
  • कोच्चि के वीपीएस लेकशोर अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में हुई शादी
  • डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और रिश्तेदार बने इस अनोखे पल के गवाह

नई दिल्ली: Dulha Dulhan News देश में इस समय शादियों के सीजन चल रहे हैं और इस शादी के सीजन में कई प्रकार की घटनाएं देखने को मिल रही है। कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती है जिसे यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला केरल से सामने आया है। जहां एक जोड़े के लिए शादी की कसमें सच साबित हो गई और अस्पताल में दोनों की शादी संपन्न हुई।

Dulha Dulhan News दरअसल, यहां शादी के कुछ घंटे पहले दुल्हन का एक्सीडेंट ​हो गया। बताया जा रहा है कि दुल्हन मेकअप के लिए जा रही थी इसी दौरान सड़क हादसे को शिकार हो गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों परिवार शादी को शुक्रवार को ही कराना चाहते थे, जिस वजह से उन्होंने अस्पताल को ही अपना शादी का वेन्यू बना लिया। इस मुश्किल घड़ी में भी दोनों परिवारों ने अपनी हिम्मत और प्यार से इस शादी को संपन्न कराया।

शादी कोच्चि के वीपीएस लेकशोर अस्पताल में हुई

यह शादी कोच्चि के वीपीएस लेकशोर अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में हुई। यहां न तो कोई सजावट थी और न ही कोई शोर-शराबा। शादी में डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और करीबी रिश्तेदार ही इस अनोखे पल के गवाह बने। स्कूल टीचर दुल्हन और इंजीनियरिंग के प्रोफेसर दुल्हे ने दुख की घड़ी में भी एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा किया। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इमरजेंसी डिपार्टमेंट में शादी की इजाजत इसलिए दी क्योंकि यह दुल्हन के जीवन का सबसे खास दिन था और दुर्घटना इसी दिन हुई थी। दोनों परिवारों की इच्छा का सम्मान करते हुए, अस्पताल ने तय समय पर शादी कराने की अनुमति दे दी।

Indian Wedding Rituals: विदाई में दुल्हन पीछे की ओर चावल क्यों फेंकती है? जान लें यह कारण, जिसे सुनकर हर बेटी की आँखें हो जाएंगी नम!

8th Pay Commission Pankaj Jain: 8वें वेतनमान आयोग के गठन पर सरकार का बड़ा कदम.. इस वरिष्ठ IAS को किया पदमुक्त, अब संभालेंगे कमीशन की कमान

शादी कहाँ हुई?

कोच्चि के वीपीएस लेकशोर अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में।

दुल्हन का एक्सीडेंट कब हुआ?

शादी से कुछ घंटे पहले, जब वह मेकअप के लिए जा रही थी।

शादी में कौन-कौन शामिल थे?

डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार।