ग्रामीण निर्माण विभाग के इंजीनियर के घर छापा, करोड़ों रुपए देख फटी रह गई अधिकारियों की ऑखें

बिहार के पटना में विजिलेंस विभाग ने ग्रामीण निर्माण विभाग के किशनगंज मंडल के कार्यकारी अभियंता संजय कुमार राय के परिसर में छापेमारी की।

  •  
  • Publish Date - August 27, 2022 / 03:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

raid action

house of the engineer raided: पटना। बिहार के पटना में विजिलेंस विभाग ने ग्रामीण निर्माण विभाग के किशनगंज मंडल के कार्यकारी अभियंता संजय कुमार राय के परिसर में छापेमारी की।

house of the engineer raided: सुजीत सागर, डीएसपी विजिलेंस ने बताया कि एक गोपनीय सूचना मिली थी कि इन्होंने अवैध संपत्ति अर्जित की है जिसके आधार पर हमने प्राथमिकी दायर की। हमने सुबह आकर छापा मारा। हमें करीब एक करोड़ रुपए, जेवर, आदि मिला है।