पवई झरना बलरामपुर का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है. इसलिए हर साल हजारों लोग आते हैं।
पवई जलप्रपात बाकी जगहों से बिल्कुल अलग है। क्योंकि इस जगह पर हर मौसम में ठंडक का एहसास होता है, इसलिए यहां गर्मी के मौसम में भी पर्यटकों का अंबार रहता है।
100 फीट ऊंचाई से जब ऊपर से नीचे की ओर पानी गिरता है तो पानी ओस की तरह आसपास के वातावरण में फैल जाता है।
जिससे झरना के पास का स्थल हर मौसम में ठंडा रहता है। जिसकी वजह से इस झरना को अधिक पसंद किया जाता है।
यहां छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्यों के लोग भी पिकनिक मनाने आते है।
पवई जलप्रपात चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यहां ज्यादा नए साल के मौके पर सैलानी पिकनिक मनाने पहुंचते है।
प्राकृतिक सौंदर्य के परिपूर्ण पवई फॉल जिला मुख्यालय बलरामपुर से 16 किलोमीटर दूर पर स्थित है।
झरने तक पहुंचने के लिए मुख्य मार्ग को छोड़कर 1.5 किलोमीटर का रास्ता पैदल तय करना पड़ता है।
Powai Waterfall