Prayagraj Maha Kumbh root Jam: प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले सभी रास्तों पर लगा लम्बा जाम, कई राज्यों के श्रद्धालु रास्ते में फंसे

Prayagraj Maha Kumbh root Jam: मध्यप्रदेश के कटनी से कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं, जहां सड़कों पर भीषण जाम लगा हुआ है।

  •  
  • Publish Date - February 9, 2025 / 10:28 PM IST,
    Updated On - February 9, 2025 / 10:33 PM IST

Prayagraj Maha Kumbh root Jam, image source: Sachin Gupta X

HIGHLIGHTS
  • MP पुलिस तो रास्ते में ये भी अपील कर रही है कि प्रयागराज में न जाएं
  • सड़कों पर भीषण जाम लगा
  • भीषण जाम की ये Video मध्यप्रदेश के कटनी की

कटनी: Prayagraj Maha Kumbh root Jam, प्रयागराज महाकुंभ का आधे से अधिक समय बीत गया है, लेकिन प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इस दौरान मध्यप्रदेश के कटनी से कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं, जहां सड़कों पर भीषण जाम लगा हुआ है। बता दें कि कटनी से करीब 300 किलोमीटर प्रयागराज की दूरी है। बताया जा रहा है कि पूरे रास्ते ऐसे ही जाम की नौबत बनी हुई है।

read more:  दिल्ली में भाजपा ने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मुलाकात के लिए उपराज्यपाल से समय मांगा

सोशल मीडिया में इस तरह के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। भीषण जाम की ये Video मध्यप्रदेश के कटनी की है।

प्रयागराज शहर के अंदर हर गली–मुहल्ले चोक

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ आने वाले सभी रास्तों पर लम्बा जाम है। दिल्ली से एक फैमिली 30 घंटे में महा कुंभ पहुंची। वाहन अलग अलग शहरों में जहां–तहां डायवर्ट किए जा रहे हैं। प्रयागराज शहर के अंदर हर गली–मुहल्ले चोक हो चुके हैं। लोग इतने ज्यादा पहुंच गए हैं कि पूरा ट्रैफिक पटरी से उतर गया है।

MP पुलिस तो रास्ते में ये भी अपील कर रही है कि प्रयागराज में न जाएं, क्योंकि वहां वाहनों की एंट्री बंद हो गई है।

दरअसल, पहले ज्यादातर लोगों ने सोचा कि भीड़ कम होने पर फरवरी में महा कुंभ जाएंगे। अब वही सब “स्याने” लोग कुंभ की तरफ दौड़ लगा रहे हैं। महाकुंभ समापन के सिर्फ 15 दिन बचे हैं।

read more:  दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा का मत प्रतिशत 13 अंक बढ़ा और ‘आप’ का 10 अंक घटा

No products found.

Last update on 2025-12-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

1. प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर इतना जाम क्यों है?

महाकुंभ का समापन नजदीक है, इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अब यात्रा कर रहे हैं। लोगों को लगा था कि फरवरी में भीड़ कम होगी, लेकिन अब अचानक भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है, जिससे जाम की स्थिति बन गई है।

2. कौन-कौन से रास्ते सबसे ज्यादा प्रभावित हैं?

मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार और राजस्थान से प्रयागराज जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर भारी जाम है। कटनी, रीवा, बनारस, कानपुर, लखनऊ, और झांसी मार्गों पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा प्रभावित है।

3. क्या प्रयागराज में वाहन एंट्री कर सकते हैं?

नहीं, प्रयागराज में अब वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। कई जगहों पर डायवर्जन किया जा रहा है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

4. क्या पुलिस कोई वैकल्पिक मार्ग बता रही है?

MP और UP पुलिस श्रद्धालुओं से अपील कर रही है कि बिना जरूरत प्रयागराज न जाएं। वैकल्पिक मार्गों और पार्किंग व्यवस्था के लिए प्रशासन लगातार निर्देश जारी कर रहा है।

5. भीड़ से बचने के लिए क्या करें?

अगर संभव हो, तो यात्रा कुछ दिनों के लिए टाल दें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें, निजी वाहनों से बचें। प्रयागराज प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें। लाइव ट्रैफिक अपडेट लेकर यात्रा की योजना बनाएं।