2024 तक सड़क हादसों में आएगी कमी, ऐसे कम होगा एक्सिडेंट डेथ रेट, केंद्रीय परिवहन मंत्री ने बताया सरकार का प्लान

नितिन गडकरी ने बताया कि सरकार राजमार्गों से ब्‍लैक स्‍पॉट्स खत्‍म करने के लिए अब तक 25 हजार करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि हर साल लगभग पांच लाख सड़क हादसों में 1.5 लाख लोगों की जान चली जाती है और तीन लाख से अधिक घायल होते हैं।

2024 तक सड़क हादसों में आएगी कमी, ऐसे कम होगा एक्सिडेंट डेथ रेट, केंद्रीय परिवहन मंत्री ने बताया सरकार का प्लान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: August 2, 2022 5:42 pm IST

Nitin Gadkari Road Accidents: भारत में हर साल सड़क हादसों (Road Accidents) में लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा लोग जान अपनी गवांते हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री ने सड़क दुर्घटना को लेकर बड़ी बात कही है। दरअसल, सरकार अब अब सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को सरकार ने कमर कस ली है। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान यह दावा किया है कि, साल 2024 के अंत तक देश में सड़क हादसों की संख्‍या को आधी कर कर दी जाएगी।

Read More:धड़ाम से गिरा BOI का तिमाही का मुनाफा, 22 प्रतिशत घटकर इतने पर लुढ़का मार्केट

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी 

 ⁠

नितिन गडकरी ने बताया कि सरकार राजमार्गों से ब्‍लैक स्‍पॉट्स खत्‍म करने के लिए अब तक 25 हजार करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि हर साल लगभग पांच लाख सड़क हादसों में 1.5 लाख लोगों की जान चली जाती है और तीन लाख से अधिक घायल होते हैं। लेकिन सरकार इसे लेकर सजग है और 2024 के अंत तक दुर्घटनाओं और मौतों को 50 फीसदी तक कम करने की योजना सरकार ने बनाई है।

Read More: बड़े ही फायदे का सौदा है Digital Gold, खरीदते समय रखना होगा इन नियमों का ध्यान

सड़क दुर्घटना में भारत सबसे आगे

आपको बता दें कि सड़क हादसों में होने वाली कुल मौतों में भारत की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। वर्ल्ड बैंक (World Bank) की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में सड़क हादसों में हुई मौतों में भारत सबसे आगे है। यहां इसकी तादाद 11 फीसदी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार इन हादसों में कमी लाने का भरपूर प्रयास कर रही है।

Read More: महंगाई भत्ता भुगतान में फंस गया पेंच, त्योहार से पहले बढ़ी चिंता, इन्हें नहीं मिलेगा बढ़ा हुआ DA 


लेखक के बारे में