बाल-बाल बचे तीन भाजपा विधायक, सामने से आ रही गाड़ी से हुई कार की टक्कर

बाल-बाल बचे तीन भाजपा विधायक, सामने से आ रही गाड़ी से हुई कार की टक्कर! Three Rajasthan MLAs survive car accident

  •  
  • Publish Date - September 19, 2021 / 02:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

IBC BIg Breaking

Three Rajasthan MLAs news

सवाई माधोपुर: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन विधायक रविवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब चित्तौड़गढ़ में उनकी कार एक अन्य वाहन से आमने-सामने की टक्कर से बच गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

Read More: शादी से तीन दिन पहले होने वाली दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, कहा- नहीं पता था कि मैं प्रेग्नेंट हूं

पुलिस ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन विधायक जिस कार में सवार थे उसके पिछले टायर में दूसरे वाहन से टक्कर लगी।

Read More: जेनेलिया डिसूजा ने शेयर किया नहाते हुए वीडियो, पहली बार सामने आया ऐसा वीडियो, ​चंद घंटे में देखा गया लाखों बार

निम्बाहेड़ा सदर पुलिस थाने के प्रभारी फूल चंद ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के विधायक चंद्रभान सिंह ऐक्य, रानीवाड़ा से विधायक नारायण सिंह देवल और रेवडार से विधायक जगासीराम प्रतापगढ़ जा रहे थे जब यह घटना हुई। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद विधायक एक अन्य वाहन में प्रतापगढ़ रवाना हुए।

Read More: आपकी एक गलती और खाता हो जाएगा खाली, SBI ने अपने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट