LIVE NOW
Today Live Breaking News and Updates 24th Sep 2025: चैतन्य बघेल को बड़ा झटका, ED के बाद अब ACB ने किया गिरफ्तार

Today Live Breaking News and Updates 24th Sep 2025: चैतन्य बघेल को बड़ा झटका, ED के बाद अब ACB ने किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 24, 2025 / 02:09 PM IST,
    Updated On - September 25, 2025 / 12:19 AM IST

Today Live News and Updates 24th Sep 2025:

HIGHLIGHTS
  • 71 नक्सलियों ने किया सरेंडर
  • 30 नक्सलियों पर 64 लाख का इनाम
  • अलग-अलग इलाकों में थे सक्रिय
The liveblog has ended.

Today Live Breaking News and Updates 24th Sep 2025: छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। रायपुर कोर्ट में पेशी के बाद अब उन्हें ACB-EOW ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी HC ने चैतन्य द्वारा दायर याचिका को लिबर्टी (छूट) के साथ खारिज किया था। दरअसल रायपुर में CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 6 अक्टूबर तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है। 6 अक्टूबर तक EOW चैतन्य से पूछताछ कर कई तरह की जानकारियां लेगी।

चैतन्य ने अपनी गिरफ्तारी को दी थी चुनौती

एक दूसरी याचिका में चैतन्य ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। इस मामले को लेकर भी आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस अरविंद वर्मा की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है। दरअसल, शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चैतन्य बघेल को भी आरोपी बनाया है। आरोप है कि शराब घोटाले की रकम से चैतन्य को 16.70 करोड़ रुपए मिले हैं। ED के मुताबिक शराब घोटाले से मिले ब्लैक मनी को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट किया गया। ब्लैक मनी को वाइट करने के लिए फर्जी निवेश दिखाया गया है। साथ ही सिंडिकेट के साथ मिलकर 1000 करोड़ रुपए की हैंडलिंग (हेराफेरी) की गई है। इन्हीं आरोपों के चलते प्रवर्तन निदेशालय ने उनके घर पर छापेमारी 18 जुलाई को भिलाई निवास स्थान से गिरफ्तार किया था।

The liveblog has ended.

कितने नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में सरेंडर किया?

71 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में पुलिस के सामने सरेंडर किया है।

सरेंडर किए गए नक्सलियों पर कितना इनाम था?

30 नक्सलियों पर कुल 64 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

नक्सली किसके सामने सरेंडर हुए?

ये सभी नक्सली पुलिस अधीक्षक (SP) गौरव रॉय के सामने आत्मसमर्पण किए।