UP Hindi News: मामा के बेटे को अपना पति बनाना चाहती थी युवती, जब नहीं बनी बात तो कर डाली ये कांड

Brother Sister Love Story: मामा के बेटे को अपना पति बनाना चाहती थी युवती, जब नहीं बनी बात तो कर डाली ये कांड

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 05:56 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 05:56 PM IST

Brother Sister Love Story | Photo Credit: IBC24

मैनपुरी: Brother Sister Love Story प्यार अंधा होता है.. ये कहावत को आपने सुनी ही होगी। जब किसी से प्यार होता है तो उम्र, जाति या धर्म कुछ नजर नहीं आता। प्यार के पाने के लिए इंसान काफी हद तक चला जाता है, चाहे वो जान देना क्यों न पड़ जाए। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आई है। जहां एक युवती अपने ही मामा के बेटे को दिल दे बैठी।

Read More: Jabalpur Wedding Incident: शादी समारोह में युवक ने सरेआम लहराई बंदूक… महिला डांसरों से की अश्लील हरकत, वीडियो देख पुलिस भी हैरान

Brother Sister Love Story मिली जानकारी के अनुसार, मामला मैनपुरी का है। दरअसल, यहां एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता में लेते हुए खुलासा किया, जिसमें पता चला कि युवती अपने ही मामा के बेटे से प्यार करती थी। बताया जा रहा है कि युवती की नानी मोहम्मदाबाद, जिला फर्रुखाबाद में रहती थीं। नकी मौत दो साल पहले हो गई थी। इस दौरान किशोरी अपने मामा के घर पर गई थी। इस दौरान मामा के बेटे के करीब आने लगी। इस बात की जानकारी परिजनों को भी हो गई।

Read More: IAS Transfer and Posting Order: 6 आईएएस और एक राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर का तबादला.. हितेश कुमार मीणा PWD के एडिशनल सेक्रेटरी नियुक्त

जिसके कुछ समय बाद मामा के बेटे की शादी हो गई। लेकिन किशोरी और उसके मामा के बेटे के बीच बातचीत होती रही। इसी बीच किशोरी ने अपने मामा के बेटे को पिता के फोन से कॉल की और उन्हें मिलने को कहा। जब मामा को बेटा मिलने पहुंचा तो किशोरी उसके साथ रहने की जीद करने लगी। जिसके बाद मामा के बेटे ने किशोरी के गांव में ही रहने वाले अपने मौसा, उनके बेटे, अपने पिता और किशोरी के पिता को वहां बुला लिया। सभी लोग किशोरी को लेकर नगला सुदामा में एक रिश्तेदार के यहां पहुंचे। वहां काफी देर तक किशोरी को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह जिद पर अड़ी रही।

Read More: Sankashti Chaturthi 2025: आज मनाई जाएगी संकष्टी चतुर्थी, इस विधि से करें भगवान गणेश की पूजा, घर में आएगी सुख- समृद्धि 

जिसके बाद किशोरी खेतों की तरफ चली गई। परिजनों ने उनकी तलाशी भी की, लेकिन तब तक किशोरी एक खेत में खड़े बरगद के पेड़ पर चढ़कर अपनी स्कूल ड्रेस के दुपट्टे का फंदा बनाकर उससे झूलकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई और मामा के बेटे, मामा और मौसी के बेटे को हिरासत में ले लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।