Yashraj Singh Gohil News: इस कांग्रेस सांसद के भतीजे ने बीवी को मारी गोली, एम्बुलेंस के आते ही खुद पर भी फायर.. दोनों की दर्दनाक मौत

Ads

Yashraj Singh Gohil Latest News: कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “यशराजसिंह गोहिल एक युवा अधिकारी थे, जिन्होंने हाल ही में परीक्षा उत्तीर्ण करके गुजरात समुद्री बोर्ड में कार्यभार संभाला था और वे यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे थे।”

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 02:41 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 02:42 PM IST

Yashraj Singh Gohil Latest News || Image- IANS file

HIGHLIGHTS
  • सांसद के भतीजे ने पत्नी को मारी गोली
  • एम्बुलेंस के बाद खुद पर किया फायर
  • अहमदाबाद में हाईप्रोफाइल मर्डर-सुसाइड

अहमदाबाद: गुजरात से मर्डर के बाद सुसाइड का एक हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है। (Yashraj Singh Gohil Latest News) यहां कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल के भतीजे यशराज सिंह गोहिल ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर सुसाइड कर लिया। दो-दो मौतों से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

क्या है पूरा मामला?

इस बारें में पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अहमदाबाद के बोडकदेव थलतेज इलाके में एक ऊंची आवासीय इमारत में देर रात हुई गोलीबारी की घटना में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई और बाद में उसके पति ने आत्महत्या कर ली। यह दोनों ही घटनाएं बुधवार रात करीब 10.30 बजे अहमदाबाद के जजेस बंगलो रोड स्थित एनआरआई टावर में हुई।

यशराज, कांग्रेस सांसद के भतीजे

मृतकों की पहचान गुजरात समुद्री बोर्ड के प्रथम श्रेणी अधिकारी यशराजसिंह गोहिल और उनकी पत्नी राजेश्वरी गोहिल के रूप में हुई है। यशराजसिंह गोहिल गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल के भतीजे थे।

एम्बुलेंस में शव को रखते ही कर लिया सुसाइड

पुलिस के अनुसार, लगभग दो महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। यह दंपति उसी अपार्टमेंट में रह रहा था जहां यह घटना घटी। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि देर रात किसी बात को लेकर उनके बीच जमकर झगड़ा हुआ था। (Yashraj Singh Gohil Latest News) झगड़े के दौरान, यशराज सिंह ने अपनी पत्नी को अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके बाद उन्होंने आपातकालीन सेवा के लिए 108 नंबर पर कॉल किया। एम्बुलेंस कर्मियों के फ्लैट पर पहुंचने पर, डॉक्टरों ने राजेश्वरी को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि आपातकालीन कर्मचारियों के परिसर छोड़ने के कुछ ही समय बाद, यशराजसिंह दूसरे कमरे में गया और उसी पिस्टल से अपने सिर में गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इमारत में रहने वालों ने गोलियों की आवाज सुनने की सूचना दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

अपार्टमेंट की घेराबंदी

वस्त्रपुर पुलिस स्टेशन, क्राइम ब्रांच और पुलिस उपायुक्त समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। अपार्टमेंट परिसर को चारों ओर से घेर लिया गया और एंट्री व एग्जिट को बंद कर दिया गया। पुलिस ने अपार्टमेंट के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया। घटना की पड़ताल के साथ ही एक फोरेंसिक टीम ने फ्लैट की विस्तृत जांच की।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “यशराजसिंह गोहिल एक युवा अधिकारी थे, जिन्होंने हाल ही में परीक्षा उत्तीर्ण करके गुजरात समुद्री बोर्ड में कार्यभार संभाला था और वे यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे थे।” उन्होंने आगे कहा कि इस घटना से परिवार सदमे में है। इसी तरह एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। (Yashraj Singh Gohil Latest News) अधिकारी ने कहा, “परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों और अन्य संबंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और फोरेंसिक साक्ष्यों का विश्लेषण किया जा रहा है। दंपति की ओर से पहले कोई शिकायत प्राप्त नहीं मिली थी।”

इन्हें भी पढ़ें:-

प्रश्न 1: यशराज सिंह गोहिल कौन थे?

उत्तर: यशराज सिंह गोहिल गुजरात कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल के भतीजे थे

प्रश्न 2: घटना कहां और कब हुई?

उत्तर: यह घटना अहमदाबाद के बोडकदेव थलतेज इलाके में बुधवार रात लगभग 10:30 बजे हुई

प्रश्न 3: पुलिस इस मामले में क्या जांच कर रही है?

उत्तर: पुलिस पारिवारिक विवाद, फोरेंसिक साक्ष्य और सभी संबंधित व्यक्तियों के बयान की जांच कर रही है