Neha Singh Rathore Notice/Image Source: Neha Singh
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore Notice) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में 2025 में दर्ज एक प्रकरण में नोटिस जारी किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में राठौर के खिलाफ 2025 में मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘मामले में आरोपपत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के तहत बुधवार को उन्हें नोटिस जारी किया गया है।’’
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राठौर (Neha Singh Rathore Notice) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लखनऊ के हजरतगंज थाने से बुलाए जाने के बाद वाराणसी के लंका थाने के पुलिसकर्मी भी उनके घर पहुंचे। उन्होंने लिखा, ‘‘जितनी मेहनत और तेजी मुझे परेशान करने के लिए की जा रही है, काश उतनी मेहनत और तेजी पटना की बेटी को न्याय दिलाने के लिए की गई होती। खैर, हजरतगंज कोतवाली से बुलावे के बाद बनारस के लंका थाने की पुलिस भी घर आ गई है। खूब बेटी बचा रहे हैं! लानत है!’’ पुलिस ने कहा कि नोटिस 2025 में दर्ज मामले से संबंधित कानूनी प्रक्रिया के अनुसार ही जारी किया गया है।
जितनी मेहनत और तेजी मुझे परेशान करने के लिए की जा रही है काश उतनी मेहनत और तेजी पटना की बेटी को न्याय दिलाने के लिए की गई होती!
खैर, हज़रतगंज कोतवाली से बुलावे के बाद बनारस के लंका थाने की पुलिस भी घर आ गई है.
खूब बेटी बचा रहे हैं! लानत है!@myogiadityanath @narendramodi pic.twitter.com/5ppt3uO3Uj
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) January 21, 2026
लखनऊ पुलिस भी राठौर (Neha Singh Rathore Notice) के खिलाफ अलग से जांच कर रही है। उनके विरुद्ध पहलगाम आतंकवादी हमले से संबंधित एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी। पिछले साल हुए इस हमले में जम्मू-कश्मीर में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में 27 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद राठौर ने इसे अदालत में चुनौती दी और सात जनवरी को उच्चतम न्यायालय से गिरफ्तारी के खिलाफ अंतरिम संरक्षण प्राप्त हुआ।