Enforcement Directorate Transfer and Posting: प्रवर्तन निदेशालय (ED) में बड़े पैमाने पर तबादले.. JDE, DD और AD समेत 22 अफसर इधर से उधर, देखें लिस्ट

Enforcement Directorate Transfer and Posting: आदेश के तहत, जूनियर डिप्टी एनफोर्समेंट (जेडीई) से लेकर डिप्टी डायरेक्टर (डीडी) और असिस्टेंट डायरेक्टर (एडी) तक के कुल 22 अधिकारियों का तबादला और उनकी फिर से तैनाती की गई है।

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 11:39 AM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 11:39 AM IST

Enforcement Directorate Transfer and Posting || Image- ED Department

HIGHLIGHTS
  • ईडी में 22 अधिकारियों का तबादला
  • हेडक्वार्टर और लीगल विंग में फेरबदल
  • आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

नई दिल्ली: भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने दो महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश जारी किए हैं। आदेश के तहत मुख्यालय, क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय कार्यालयों में अधिकारियों का बड़े पैमाने पर फेरबदल और तैनाती की गई है। (Enforcement Directorate Transfer and Posting) इसके अलावा विभाग ने सहायक निदेशक के पद पर नई नियुक्तियां की गई हैं। यह आदेश नई दिल्ली के प्रवर्तन भवन स्थित ईडी मुख्यालय से जारी किए गए और तत्काल प्रभाव से लागू हो गए है।

आदेश के तहत, जूनियर डिप्टी एनफोर्समेंट (जेडीई) से लेकर डिप्टी डायरेक्टर (डीडी) और असिस्टेंट डायरेक्टर (एडी) तक के कुल 22 अधिकारियों का तबादला और उनकी फिर से तैनाती की गई है। आदेश में कहा गया है कि ये तबादले अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे।

हेडक्वार्टर और लीगल डिपार्टमेंट में बड़े बदलाव

क्रम नाम पद वर्तमान स्थान नया स्थान / पद
1 स्वप्ना बोस JDE लीगल सेक्शन, HQ HQ ऑफिस, JDE (ADJ-3)
2 राजीव सक्सेना JDE HQ, JDE (ADJ-3) लीगल सेक्शन, OSD
3 राजीव कुमार DD श्रीनगर जोनल ऑफिस HQ ऑफिस, DD (SOD)
4 शशि भूषण DD लखनऊ ZO, DD (LKZO-3) लखनऊ ZO, DD (LKZO-1)
5 पंकज कुमार मिश्रा DD रांची ZO लखनऊ ZO, DD (LKZO-3)
6 पूनम उषा जे. DD चेन्नई ZO-II रांची ZO, DD (RNZO-1)
7 दस्पति वेंकटसाई किशोर DD गुवाहाटी ZO-II चेन्नई, DD (CEZO-II-3)
8 हेमंत DD रायपुर ZO देहरादून SZO, DD (DNSZO)
9 शिवम शर्मा DD गुवाहाटी ZO-I श्रीनगर ZO, DD (SRZO-1)
10 दिलीप मंगवा AD बेंगलुरु ZO चेन्नई ZO-II
11 नवीन जिंदल AD HQ दिल्ली ZO-I
12 राहुल रंगा AD दिल्ली ZO-I दिल्ली ZO-I, AD (DLZO-I-3)
13 अस्मिता पाठक AD दिल्ली ZO-I हैदराबाद ZO
14 उमेश कुमार गांधी AD विशाखापत्तनम SZO पटना ZO
15 गौरव डाबास AD HQ सूरत SZO
16 चंदन कुमार AD भोपाल ZO कोलकाता ZO-I
17 विकास खत्री AD HQ, SDE (HIU) HQ, AD (STF-I)
18 अनिल लाकरा AD HQ HQ, JDE लीगल सेक्शन, OSD
19 अखिलेश कुमार पिपिल AD HQ श्रीनगर ZO
20 सुनील कुमार सिंहमार AD डिमापुर SZO HQ, AD (HIU-1)
21 अखिलेश कुमार मीणा AD हैदराबाद ZO अहमदाबाद ZO
22 अरुण कुमार AD अहमदाबाद ZO नागपुर SZO

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. ईडी में कितने अधिकारियों का तबादला किया गया है?

Ans: प्रवर्तन निदेशालय में कुल 22 अधिकारियों का तबादला और पुनः तैनाती हुई है।

Q2. किन पदों के अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है?

Ans: JDE, डिप्टी डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

Q3. ईडी के ये तबादला आदेश कब से लागू होंगे?

Ans: सभी तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।