IAS Govind Mohan Biography in Hindi || Image- The Right News FILE
IAS Govind Mohan Biography in Hindi: नई दिल्ली: मोदी सरकार के सबसे ताकतवर मंत्रालय गृह विभाग के सचिव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव (Union Home Secretary) और वरिष्ठ आईएएस गोविन्द मोहन (IAS Govind Mohan) के कार्यकाल में वृद्धि करते हुए उन्हें सेवा विस्तार दिया गया है। गोविन्द मोहन ने पिछले साल अगस्त 2024 में अजय भल्ला (IAS Ajay Bhalla) के रिटायरमेंट के बाद यह पद संभाला था।
जानकारी के मुताबिक़ सीनियर आईएएस अफसर गोविंद मोहन इस नए आदेश के बाद अगले साल के 22 अगस्त या फिर नई अधिसूचना जारी होते तक इस पद पर बने रहेंगे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (Appointment Committee of the Cabinet) ने उनके सेवा विस्तार को हरी झंडी दी है।
The government has given the service extension to Home Secretary Govind Mohan till 22nd August of next year.
He was scheduled to retire on 30th September this year.
The Appointment Committee of the Cabinet has approved the extension of the service of Mr. Mohan. pic.twitter.com/ANgYz5K7zE
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 11, 2025
IAS Govind Mohan Biography in Hindi: आईएएस गोविंद मोहन सिक्किम कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के अफसर है। गोविन्द मोहन को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (public administration) में लम्बे वक़्त तक अहम पदों पर रहकर काम करने का अनुभव प्राप्त है। फिलहाल वे लम्बे वक़्त से सेन्ट्रल डेपुटेशन पर है और केंद्रीय मंत्रालयों में महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारियां निभाते रहे है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय में नियुक्ति से पहले IAS गोविंद मोहन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय में सचिव (Secretary in the Ministry of Culture, Government of India) के रूप में कार्य कर चुके हैं। संस्कृति मंत्रालय से पहले उन्होंने खेल विभाग के सचिव के रूप में एक संक्षिप्त अवधि सहित के लिये भी काम किया।
वे वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में भी गोविंद मोहन लंबे समय तक काम कर चुके हैं। गोविंद मोहन ने IIM अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) से मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया है। इसके बाद उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से पढ़ाई की है।