IPS Transfer and Posting Big List: प्रदेश में 20 जिलों के SP का रातों रात ट्रांसफर.. विभाग में मचा हड़कंप, 100 से ज्यादा पुलिस अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल..

लिस्ट के अनुसार जिन जिलों में पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है उनमें वलसाड, मोरबी, राजकोट ग्रामीण, वडोदरा ग्रामीण, डांग, भरुच, बनासकांठा, नर्मदा, देवभूमि द्वारका, अरावली, जामनगर, नवसारी, गिर सोमनाथ, महिसागर, तापी, पंचमहाल, साबरकांठा, खेडा, दाहोद और भावनगर शामिल हैं।

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 10:36 AM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 10:36 AM IST

Uttar Pradesh IPS Transfer and News Posting List || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • गुजरात में 74 आईपीएस समेत 105 अफसरों का तबादला
  • वलसाड एसपी करणराज वाघेला बने सूरत DCP (आर्थिक शाखा)
  • दो दर्जन जिलों के एसपी के पदस्थापन में बदलाव

IPS Transfer and Posting Big List pdf: गाँधीनगर: भाजपा शासित राज्य गुजरात के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल सामने आया है। सीएम भूपेंद्र पटेल की अनुशंसा पर राज्य के गृह विभाग ने 74 आईपीएस समेत और अन्य राज्य पुलिस सेवा अधिकारी समेत कुल 105 पुलिस अफसरों का तबादला किया है। करीब दो दर्जन जिलों के पुलिस अधीक्षकों के पदस्थापना स्थल में भी बदलाव किया गया है।

READ MORE: Govt teacher fired for fake certificate: छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक बर्खास्त.. फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे कर रहा था नौकरी, इस जिले का मामला

गुजरात IPS ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट

IPS Transfer and Posting Big List: यह आदेश गृह विभाग द्वारा सोमवार को जारी किया गया। इसके तहत वरिष्ठ अधिकारियों को आर्थिक विंग, नगर इकाइयों व विशेष बलों में स्थानांतरित किया गया, जबकि युवा अधिकारियों को नए जिलों और कमान ड्यूटी पर तैनात किया गया है। प्रमुख बदलावों में, वलसाड के पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला को सूरत शहर में डीसीपी (आर्थिक शाखा) नियुक्त किया गया है, जबकि राजकोट शहर से एस. वी. परमार को मेहसाणा में एसआरपीएफ ग्रुप-15 का प्रमुख बनाया गया है।

READ ALSO: Indian Railways Round Trip Scheme: रेलवे दे रहा टिकटों में 20% की बम्पर छूट.. यात्रा से पहले आप भी उठायें इस शानदार स्कीम का फायदा

बदले गये इन जिलों के पुलिस अधीक्षक

IPS Transfer and Posting Big List pdf: लिस्ट के अनुसार जिन जिलों में पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है उनमें वलसाड, मोरबी, राजकोट ग्रामीण, वडोदरा ग्रामीण, डांग, भरुच, बनासकांठा, नर्मदा, देवभूमि द्वारका, अरावली, जामनगर, नवसारी, गिर सोमनाथ, महिसागर, तापी, पंचमहाल, साबरकांठा, खेडा, दाहोद और भावनगर शामिल हैं।