IAS V. Srinivas Chief Secretry || Image- Mission Ki Awaaz FILE
IAS V. Srinivas Chief Secretry: जयपुर: केंद्रीय विभाग में प्रतिनियुक्त होकर सेवाएं दे रहें सीनियर आईएएस अफसर वी श्रीनिवास को राजस्थान की कमान सौंपी गई है। उन्हें राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वे फिलहाल सेंट्रल डेपुटेशन पर थी। केंद्र सरकार ने उन्हें रिलीव कर दिया है। आईएएस वी श्रीनिवास मुख्य सचिव के साथ राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड व नई दिल्ली में प्रधान आवासीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। वे 2026 सितम्बर में सेवा निवृत्त होंगे।
📍Rajasthan
The Rajasthan Government has appointed V Srinivas, IAS (RJ;1989), as the new Chief Secretary.
Returning from central deputation, he will serve until his retirement in September 2026 and also hold additional charge of Rajasthan State Mines and… pic.twitter.com/cNTVlzLMvL
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) November 16, 2025
वी. श्रीनिवास 1989 बैच के भारतीय प्रशानिक सेवा के अधिकारी हैं और राजस्थान में उनका प्रशासनिक अनुभव काफी लंबा रहा है। बतौर प्रशानिक अफसर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भीलवाड़ा के एसडीएम के रूप में की थी। वे निंबाहेड़ा अनुविभाग में भी एसडीएम रह चुके है। साल 1995 से 1998 के दौरान उन्होंने जलग्रहण विकास एवं मृदा संरक्षण विभाग के डायरेक्टर के तौर अपर काम किया। वे पाली और जोधपुर जिले के कलेक्टर भी रह चुके है।
IAS V. Srinivas Chief Secretry: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के दौरान उन्होंने जसवंत सिंह के निजी सचिव के रूप में कार्य किया। बाद में वे वाशिंगटन स्थित अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत के कार्यकारी निदेशक के तकनीकी सहायक भी रहे। लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर काम करने के कारण उनका अनुभव प्रशासन, वित्त और वैश्विक संस्थाओं तक फैला हुआ है।