IAS V. Srinivas Chief Secretry: इस तेजतर्रार IAS अफसर को मिली राज्य के मुख्य सचिव की कमान.. केंद्र ने किया रिलीव, जानें कौन हैं वी. श्रीनिवास..

IAS V. Srinivas Chief Secretry: वी. श्रीनिवास 1989 बैच के भारतीय प्रशानिक सेवा के अधिकारी हैं और राजस्थान में उनका प्रशासनिक अनुभव काफी लंबा रहा है। बतौर प्रशानिक अफसर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भीलवाड़ा के एसडीएम के रूप में की थी।

  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 01:49 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 01:49 PM IST

IAS V. Srinivas Chief Secretry || Image- Mission Ki Awaaz FILE

HIGHLIGHTS
  • वी. श्रीनिवास बने नए मुख्य सचिव
  • केंद्र ने डेपुटेशन से रिलीव किया
  • लंबा प्रशासनिक और केंद्रीय अनुभव

IAS V. Srinivas Chief Secretry: जयपुर: केंद्रीय विभाग में प्रतिनियुक्त होकर सेवाएं दे रहें सीनियर आईएएस अफसर वी श्रीनिवास को राजस्थान की कमान सौंपी गई है। उन्हें राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वे फिलहाल सेंट्रल डेपुटेशन पर थी। केंद्र सरकार ने उन्हें रिलीव कर दिया है। आईएएस वी श्रीनिवास मुख्य सचिव के साथ राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड व नई दिल्ली में प्रधान आवासीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। वे 2026 सितम्बर में सेवा निवृत्त होंगे।

Rajasthan New Chief Secretry Name: कौन हैं IAS वी श्रीनिवास

वी. श्रीनिवास 1989 बैच के भारतीय प्रशानिक सेवा के अधिकारी हैं और राजस्थान में उनका प्रशासनिक अनुभव काफी लंबा रहा है। बतौर प्रशानिक अफसर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भीलवाड़ा के एसडीएम के रूप में की थी। वे निंबाहेड़ा अनुविभाग में भी एसडीएम रह चुके है। साल 1995 से 1998 के दौरान उन्होंने जलग्रहण विकास एवं मृदा संरक्षण विभाग के डायरेक्टर के तौर अपर काम किया। वे पाली और जोधपुर जिले के कलेक्टर भी रह चुके है।

Rajasthan Mukhya Sachiv News: केंद्र में भी निभाई अहम भूमिकाएँ

IAS V. Srinivas Chief Secretry: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के दौरान उन्होंने जसवंत सिंह के निजी सचिव के रूप में कार्य किया। बाद में वे वाशिंगटन स्थित अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत के कार्यकारी निदेशक के तकनीकी सहायक भी रहे। लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर काम करने के कारण उनका अनुभव प्रशासन, वित्त और वैश्विक संस्थाओं तक फैला हुआ है।

इन्हें भी पढ़ें:

Q1. वी. श्रीनिवास कौन हैं?

वे 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं जिनका प्रशासनिक अनुभव व्यापक है।

Q2. उन्हें राजस्थान का मुख्य सचिव क्यों बनाया गया?

उनके लंबे प्रशासनिक, वित्तीय और केंद्रीय अनुभव के कारण उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई।

Q3. पहले वे कहाँ सेवाएँ दे रहे थे?

वे सेंट्रल डेपुटेशन पर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएँ दे रहे थे।