Home » Bureaucracy » SSP has released the transfer list of 27 station incharges of Raipur district
Raipur Thana Incharge Transfer-Posting List: रायपुर जिले के 27 थाना प्रभारियों का तबादला.. SSP दफ्तर ने जारी किया ट्रांसफर ऑर्डर, तत्काल आमद के निर्देश
इससे पहले पुलिस महकमे के 49 टीआई, एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का तबादला किया गया था। इसमें 17 टीआई, 24 एसआई, 6 एएसआई, 1 प्रधान आरक्षक और 1 आरक्षक का नाम शामिल था।
Publish Date - July 3, 2025 / 02:10 PM IST,
Updated On - July 3, 2025 / 02:39 PM IST
Raipur Thana Incharge Transfer-Posting List || Image- IBC24 News File
HIGHLIGHTS
रायपुर में 27 थाना प्रभारियों का तबादला
पूर्व में 49 पुलिसकर्मियों का हुआ था ट्रांसफर
सुकमा विस्फोट में घायल अफसर का स्थानांतरण
Raipur Thana Incharge Transfer-Posting List: रायपुर: राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों पर लगाम लगाने के मकसद से वरिष्ष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने राजधानी में पदस्थ 27 थाना प्रभारियों (निरीक्षकों) का तबादला आदेश जारी किया है। आदेश में सभी प्रभावित अफसरों को नए पदस्थापना स्थल पर आमद देने के निर्देश भी दिए गये है।
गौरतलब है कि, इससे पहले पुलिस महकमे के 49 टीआई, एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का तबादला किया गया था। इसमें 17 टीआई, 24 एसआई, 6 एएसआई, 1 प्रधान आरक्षक और 1 आरक्षक का नाम शामिल था।
Raipur Thana Incharge Transfer-Posting List: राज्य पुलिस स्थापना बोर्ड की अनुशंसा पर पुलिस महानिदेशक अरूणदेव गौतम द्वारा जारी किये गए आदेश में पिछले दिनों सुकमा में हुए आईईडी विस्फोट में घायल निरीक्षक सोनल ग्वाला को सुकमा से बेमेतरा भेजा गया था।
इसी तरह रायपुर के पुरानी बस्ती में थाना प्रभारी योगेश कश्यप को कबीरधाम, आशीर्वाद राहटगांवकर को रायगढ़ से सुकमा भेजा गया था। इस आदेश को संधोशित करते हुए सुकमा से राजनांदगांव भेजा गया है। साथ ही सभी को तत्काल चार्ज लेने का आदेश दिया गया था।
प्रश्न 1: रायपुर में कितने थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है?
उत्तर: राजधानी रायपुर में 27 थाना प्रभारियों (निरीक्षकों) का तबादला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा किया गया है।
प्रश्न 2: क्या यह तबादले केवल रायपुर तक सीमित हैं?
उत्तर: नहीं, इससे पहले राज्य भर में 49 अन्य पुलिसकर्मियों — जिनमें टीआई, एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल हैं — का भी तबादला किया गया था।
प्रश्न 3: क्या किसी विशेष घटना के बाद यह तबादले हुए हैं?
उत्तर: हाँ, सुकमा में हुए आईईडी विस्फोट में घायल निरीक्षक सोनल ग्वाला का स्थानांतरण भी इसी आदेश में शामिल है। इसके अलावा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अन्य तबादले भी किए गए हैं।