IAS Transfer Posting Latest Order: बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला.. सरकारी भर्तियों का जिम्मा गोपालकृष्णन को तो निखिल को आयुष्मान भारत की कमान, देखें लिस्ट..

IAS Transfer Posting Latest Order: ओडिशा कैडर के, 1992 बैच के अधिकारी, चंद्रशेखर कुमार को 22 नवंबर से 3 दिसंबर 2025 तक, अलका उपाध्याय, IAS (MP, 1990) की छुट्टी के दौरान, नेशनल कमीशन फॉर माइनॉरिटीज के सेक्रेटरी का एडिशनल चार्ज दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 10:35 AM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 10:35 AM IST

IAS Transfer and Posting Order | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • केंद्र में IAS अफसरों का बड़ा फेरबदल
  • गोपालकृष्णन को सरकारी भर्ती की कमान
  • निखिल धोंगरी आयुष्मान मिशन में नियुक्त

IAS Transfer Posting Latest Order: नई दिल्ली: केंद्रीय स्तर पर प्रतिनियुक्ति के तहत अलग-अलग विभागों में सेवारत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को केंद्र की कैबिनेट नियुक्ति समिति की अनुशंसा पर नए विभागों का जिम्मा सौंपा है। इस संबंध में सरकार की तरफ से अलग अलग आदेश जारी किये गए है। आप भी देखें पूरी लिस्ट..

IAS Major Reshuffle Order List: IAS अफसरों की ट्रांसफर सूची

  • 2012 बैच के आईआरपीएस अफसर निखिल धोंगरी को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत नेशनल हेल्थ अथॉरिटी में डिप्टी सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। वह सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत सेंट्रल डेप्युटेशन पर शामिल हुए हैं, उनका कार्यकाल मिशन से जुड़ा हुआ है और नियमों के अनुसार बढ़ाया जा सकता है।

  • तमिलनाडु कैडर के, 1993 बैच के आईएएस सुनील पालीवाल को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। मिनिस्ट्री ऑफ़ पोर्ट्स, शिपिंग और वॉटरवेज़ के तहत यह पोस्ट टेम्पररी तौर पर सेक्रेटरी लेवल पर रखी गई है। वह अभी चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के चेयरपर्सन के तौर पर काम कर रहे हैं।

  • IAS Transfer Posting Latest Order: पार्थसारथी भास्कर देवरकोंडा, IRS (C&IT, 2012), को लैटरल-शिफ्ट बेसिस पर कैबिनेट सेक्रेटेरिएट में डिप्टी सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। वह 22 जून 2026 तक या अगले ऑर्डर तक सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत काम करेंगे।

  • तमिलनाडु कैडर के, 1991 बैच के अधिकारी एस. गोपालकृष्णन को नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के चेयरमैन का एडिशनल चार्ज दिया गया है। वह रेगुलर पद पर नियुक्ति होने तक या अगले ऑर्डर तक यह रोल निभाएंगे।

  • ओडिशा कैडर के, 1992 बैच के अधिकारी, चंद्रशेखर कुमार को 22 नवंबर से 3 दिसंबर 2025 तक, अलका उपाध्याय, IAS (MP, 1990) की छुट्टी के दौरान, नेशनल कमीशन फॉर माइनॉरिटीज के सेक्रेटरी का एडिशनल चार्ज दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें: –

Q1. केंद्र ने IAS अफसरों का यह बड़ा फेरबदल क्यों किया?

सरकार ने विभागीय जरूरतों और केंद्रीय परियोजनाओं की गति बढ़ाने के लिए यह फेरबदल किया।

Q2. निखिल धोंगरी को कौन-सी नई जिम्मेदारी मिली है?

उन्हें आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत नेशनल हेल्थ अथॉरिटी में डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया।

Q3. एस. गोपालकृष्णन को क्या अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?

गोपालकृष्णन को नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।