IAS Ofiicers New Posting Full List || Image- Govt of india file
IAS Ofiicers New Posting Full List: नई दिल्ली। रक्षाबंधन के पर्व से ठीक पहले केंद्र की मोदी सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा समेत अन्य सेवाओं के अफसरों का तबादला और पोस्टिंग लिस्ट जारी किया है। प्रतिनियुक्ति पर चल रहे करीब आधे दर्जन यानी 6 अफसरों को नए विभागों में पदस्थापना दी गई है। केंद्र की सरकार ने सभी तबादलों के लिए अलग-अकलाग आदेश जारी किया है। नीचे देखें आदेश
केरल कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी मीर मोहम्मद अली को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत दिल्ली स्थित नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में निदेशक नियुक्त किया गया है। वह इस पद पर पाँच वर्षों तक या अगले आदेश तक कार्यरत रहेंगे।
स्वागत रणवीरचंद भंडारी, आईएएस (केरल, 2010) को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत वित्तीय सेवा विभाग, दिल्ली में निदेशक नियुक्त किया गया है। वह अपनी पूर्व-कैडर प्रतिनियुक्ति और सीएसएस प्रतिनियुक्ति अवधि को मिलाकर 29 जुलाई 2029 तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे।
2014 बैच की भारतीय आयुध निर्माणी सेवा (IOFS) अधिकारी आयशा खान को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत वित्तीय सेवा विभाग, दिल्ली में उप सचिव नियुक्त किया गया है।
ईशा खोसला, आईएएस (एजीएमयूटी; 2011), को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत दिल्ली के व्यय विभाग में निदेशक नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय द्वारा उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की अनुशंसा की गई थी और वे अपनी नई भूमिका में पाँच वर्षों तक कार्यरत रहेंगी।
राहुल भानुदास माली, आईएएस (नागालैंड; 2016) को उप सचिव नियुक्त किया गया है। केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत, वह इस पद पर चार वर्ष या अगले आदेश तक कार्यरत रहेंगे।