IPS Transfer-Posting News: बड़े पैमाने पर राज्य में IPS अफसरों का तबादला.. सभी SSP से लेकर IGP लेवल के, आप भी देखें लिस्ट

जारी आदेश के मुताबिक 2011 बैच के आईपीएस विनोद कुमार को डीआईजी सशस्त्र जम्मू से डीआईजी आईआरपी जम्मू नियुक्त किया गया है। 2011 बैच के ही समीर शर्मा जो अपनी नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे थे, अब डीआईजी सशस्त्र जम्मू के पद पर कार्यरत होंगे।

  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 02:59 PM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 02:59 PM IST

Jharkhand IPS Transfer || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • जम्मू-कश्मीर में चार सीनियर आईपीएस अफसरों का तबादला।
  • सुनील गुप्ता को प्रदेश से किया गया कार्यमुक्त।
  • समीर शर्मा बने नए डीआईजी सशस्त्र जम्मू।

IPS Transfer & Posting Order Copy: श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में क़ानून व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस विभाग में कसावट लाने के मद्देनजर प्रदेश में सीनियर आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। इस ट्रांसफर से प्रभावित सभी अधिकारी एसएसपी, उप महानिरीक्षक, महानिरीक्षक स्तर के है।

READ MORE: Collector Transfer & Posting List: एक दर्जन जिले के कलेक्टरों का आधी रात को तबादला.. सरकार की लिस्ट से मचा हड़कंप, देखें पूरा फेरबदल

जम्मू-कश्मीर आईपीएस तबादला सूची

IPS Transfer & Posting Order Copy

1. श्री विनोद कुमार, आईपीएस (2011), डीआईजी सशस्त्र जम्मू, को उपलब्ध रिक्ति पर डीआईजी आईआरपी जम्मू के पद पर स्थानांतरित एवं तैनात किया जाता है।

2. श्री समीर शर्मा, आईपीएस (2011), जो नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं, को श्री विनोद कुमार, आईपीएस के स्थान पर डीआईजी सशस्त्र जम्मू के पद पर नियुक्त किया जाता है।

इसके अतिरिक्त, निम्नलिखित जेकेपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति भी तत्काल प्रभाव से आदेशित की जाती हैं:

1. श्री कुलबीर सिंह, जेकेपीएस (1999) एसएसपी रामबन, को उपलब्ध रिक्ति पर कमांडो प्रशिक्षण केंद्र, लेथपोरा के निदेशक के पद पर स्थानांतरित एवं तैनात किया जाता है।

2. श्री रणदीप कुमार जेकेपीएस (1999) एसएसपी सुरक्षा मुख्यालय, जम्मू-कश्मीर को उपलब्ध रिक्ति के विरुद्ध एसएसपी पीटीडब्ल्यूएस जम्मू के पद पर स्थानांतरित और तैनात किया गया है।

3. श्री अरुण गुप्ता, जेकेपीएस (2001) एसएसपी एसबी सीआईडी जम्मू को श्री कुलबीर सिंह के स्थान पर एसएसपी रामबन के पद पर स्थानांतरित और तैनात किया गया है।

4. श्री लियाकत अली, जेकेपीएस (2001) एसओ टू कमांडेंट जनरल एचजी/सीडी/एसडीआरएफ, जम्मू-कश्मीर को उपलब्ध रिक्ति के विरुद्ध एसएसपी पीटीडब्ल्यूएस कश्मीर के पद पर स्थानांतरित और तैनात किया गया है।

5. श्री जमील अहमद, जेकेपीएस (2001) प्रिंसिपल एसटीसी शीरी, अपने स्वयं के कर्तव्यों के अलावा, कमांडेंट आईआर-13 के पद का प्रभार संभालेंगे।

6. श्री मोहम्मद रफी गिरी, जेकेपीएस (2008), डिप्टी सीओ द्वितीय सीमा बटालियन, को श्री लियाकत अली के स्थान पर कमांडेंट जनरल एचजी/सीडी/एसडीआरएफ, जम्मू-कश्मीर के एसओ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

7. श्री सुनील कुमार केसर, जेकेपीएस (2011) एडिशनल एसपी (ऑप्स) डोडा, को उपलब्ध रिक्ति पर डिप्टी सीओ आईआर-15 के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

8. श्री जाहिद अजीज समून, जेकेपीएस (2011) डिप्टी एसपी (ऑप्स) पुलवामा, को उपलब्ध रिक्ति पर डिप्टी सीओ आईआर-17 के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

9. श्री देविंदर सिंह बंद्राल, जेकेपीएस (2012) डिप्टी सीओ आईआर-1, को श्री सुनील कुमार केसर के स्थान पर एडिशनल एसपी (ऑप्स) डोडा के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

READ ALSO: Bilaspur High Court: ना पत्नी, ना बेटी की जिम्मेदारी? हाईकोर्ट ने कांस्टेबल की याचिका की खारिज, कहा- बेटी का भरण-पोषण पिता की कानूनी जिम्मेदारी